BSP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी के बाद बहुजन समाज पार्टी ने भी राजस्थान में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गुरुवार शाम बीएसपी ने राजस्थान की 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इससे पहले पार्टी 27 अक्टूबर को 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. अब तक बीएसपी के 67 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं. गुरुवार को पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ झालरापाटन से मकसूद मंसूरी को मैदान में उतारा गया है. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ टोंक से अशोक कुमार को टिकट दिया गया है.
किसको कहां से दिया टिकट?
बाड़ी से जसवंत गुर्जर, किशनगढ़ वास से सिमरत कौर, मंडावा से सद्दीक खान, माधोपुर से मंगलचंद यादव, बगरू से भवानी शंकर, सलूम्बर से कन्हैयालाल, उदयपुर शहर से राजकुमार यादव, निम्बाहेड़ा से राधेश्याम मेघवाल, बड़ी सादड़ी से भवानीलाल, बेगूं से ओंकार सिंह, कपासन से बालू नायक, चित्तौड़गढ़ से रामेश्वर बैरवा, राजसमंद से विनोद सोनवाल, धरियावाद से कन्यालाला मीणा, डूंगरपुर से जीवनलाल, सागवाड़ा से दलजी मीण, बागीदौरा से प्रवीण, बांसवाड़ा से प्रकाश चरकोटा, डग से डालूराम, झालरापाटन से मकसूद मंसूरी, खानपुर से संजू, मनोहर धाना से चंद्रसिंह, सांगोद से आचार्य धनराज शर्मा, लाडपुरा से हरीश कुमार को टिकट दिया है.
वहीं किशनगंज से रामदयाल मीणा, हिंडोली से सत्यनारायण, देवली उनियारा से ओमप्रकाश, टोंक से अशोक कुमार, सादुलशहर से राजेंद्र कुमार मेहरा, वैर से चिरमोली राम, अनूपगढ़ से किशनलाल, सिवाना से दीपाराम, बाड़मेर से हरखाराम, सिरोही से सुरेश कुमार, आबू पिंडवाड़ा से सुरेंद्र कुमार, रेवदर से बीनाराम मेघवाल, सोजत से सूरजमल, पिलानी से धर्मपाल जिलोवा, चोहटन से भारथा राम, जैसलमेर से मुरानदान चारण, गंगापुर से परमानंद सैन, बीकानेर पूर्व से मनोज श्रीदेव, खाजूवाला से मायावती और लूणकरणसर से खेताराम को उम्मीदवार बनाया गया है.
BJP ने भी जारी की तीसरी लिस्ट
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जुटे हुए हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर रहे हैं. बीएसपी से ठीक पहले गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी राजस्थान में उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी ने 58 उम्मीदवारों के नाम जारी किए. इसी के साथ बीजेपी अब तक राजस्थान की 200 में से 182 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.