Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजनीति में मायावती की एंट्री, कांग्रेस का ऐसे चुनावी 'खेल' बिगाड़ने की तैयारी
Rajasthan Politics: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की योजना पर मायावती ने करार हमला बोला है. बसपा सप्रीमो ने ट्वीट करते हुए राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
![Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजनीति में मायावती की एंट्री, कांग्रेस का ऐसे चुनावी 'खेल' बिगाड़ने की तैयारी Rajasthan Assembly Elections 2023 BSP Supremo Mayawati attack on Ashok Gehlot Govt over minimum income guarantee ANN Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजनीति में मायावती की एंट्री, कांग्रेस का ऐसे चुनावी 'खेल' बिगाड़ने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/793dcce13b7ad0d08420719951c239481689767524173651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की एंट्री हो गई है. उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर ट्वीट करके सीधे हमला बोला है. इस ट्वीट में बड़ी यह है कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार की न्यूनतम आय गारंटी योजना का जिक्र करते हुए मायावती ने उसपर सवाल उठाया है. मायावती ने सरकार के काम पर प्रश्नचिह्न लगाया है.
पिछले कुछ दिनों से बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोल रही हैं. बसपा चुनावी रणनीति के राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव-गांव और घर-घर जाने की तैयारी में है. बसपा (bsp) दलित वोटर्स पर अपना पूरा फोकस भी कर रही है. उन सभी सीटों पर बसपा पूरा फोकस कर रही है जहां पर कांग्रेस 'न्यूनतम आय गारण्टी योजना' का पूरा लाभ लेने की तैयारी में है.
मायावती ने किया ट्वीट
राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा आमचुनाव से ठीक पहले न्यूनतम आय गारण्टी योजना आदि की घोषणा करना यह जनहित का कम तथा इनके राजनीतिक स्वार्थ का फैसला ज्यादा. इससे गरीब जनता को तुरन्त राहत मिलना मुश्किल, फिर भी केवल प्रचार पर सरकारी धन का भारी खर्च करना क्या उचित? वैसे तो गहलोत सरकार अपने पूरे कार्यकाल कुंभकर्ण की नींद सोती रही और आपसी राजनीतिक उठापटक में ही उलझी रही, वरना जनहित व जनकल्याण से जुड़े अनेकों कार्य प्रदेश की जनता की गरीबी, बेरोजगारी, उनके पिछड़ेपन व तंगी के हालात के कारण सरकार द्वारा काफी पहले ही शुरू कर देना जरूरी था.
60 सीटों पर लड़ने की तैयारी
राजस्थान में बसपा 60 विधान सभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. ये वो सीटें हैं जहां पर कांग्रेस का कभी गढ़ हुआ करता था. राजस्थान लगभग 39 सीटें अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए सुरक्षित हैं. उन सभी सीटों पर बसपा का पूरा फोकस है. पिछले कई महीनों से बसपा के लोग वहां पर कार्यक्रम कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)