Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत के न्योते पर बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले में हुई सभा में बीटीपी को कांग्रेस में मर्ज होने के लिए न्योता दिया था. इसको लेकर बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने भी पलटवार किया.
![Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत के न्योते पर बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा Rajasthan Assembly Elections 2023 BTP state president Velaram Ghogra retaliate on Ashok Gehlot invitation ann Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत के न्योते पर बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/4d63e8f7d64314ce87febd7f1ccf7ec31687801414102651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उदयपुर संभाग के जनजातीय क्षेत्र डूंगरपुर जिले में सोमवार को दौर रहा सोमवार (26 जून) रात को एक सभा के दौरान जनजाति क्षेत्र में एक्टिव भारतीय ट्राइबल पार्टी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने भारतीय ट्राइबल पार्टी के भविष्य पर सवाल उठाया और कांग्रेस में मर्ज होने का न्यौता दिया. सीएम गहलोत के इस बयान पर भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वेला राम घोघरा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने तो यह तक कह दिया कि अगर बीटीपी नहीं होती तो आज सीएम अशोक गहलोत यहां नहीं होते. इसके अलावा भी उन्होंने कई पलटवार किया. जानिए एबीपी से बात करते हुए वेलाराम घोघरा ने क्या कहा.
'ऐसा होता तो बीटीपी की जरूरत ही नहीं पड़ती'
डॉ वेलाराम घोघरा ने बताया कि कांग्रेस में बीटीपी को मर्ज करने का सवाल ही नहीं उठता है. अगर भाजपा या कांग्रेस में मर्ज होना ही होता तो बीटीपी की जरूरत ही नहीं पड़ती. वह हमारे भविष्य की बात कर रहे हैं. बीटीपी नहीं होती तो गहलोत आज यहां नहीं होते. हम यहां खड़े हुए और एक साथ होकर मजबूत स्थिति में आए इसी कारण तो भाजपा हो या कांग्रेस बार-बार डूंगरपुर के चक्कर काट रहे हैं. नहीं तो पहले दारू पिलाकर और पैसे खिलाकर वोट के लेते थे.
'कांग्रेस करेगा बीजेपी का सफाया'
हमारी तो जनजातीय क्षेत्र की 17 सूत्रीय मांग सीएम गहलोत को दे रखी है जिसको लंबा समय हो गया. उन्होंने अब तक एक भी बात नहीं मानी. गहलोत यहां आ रहे हैं और घोषणाएं कर रहे है, साथ ही कुछ विकास कर रहे हैं इसे हमारी उपलब्धि मानते हैं. हम खड़े नहीं होते तो वह आते और वोट लेकर चले जाते. लेकिन अब डर हैं उन्हें, यहीं हमारी उपलब्धि है. वह टाइम जल्दी आने वाला है जब कांग्रेस बीजेपी का यहां से सफाया हो जाएगा.
सीएम गहलोत ने कहा हम बात
डूंगरपुर जिले में सभा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आपके यहां के बीटीपी के 2 विधायको ने संकट के वक्त हमारा साथ दिया, यह में स्वीकार करता हूं. उनको मैंने समझाया कि आपकी पार्टी का भविष्य कहा है. बीटीपी के राष्ट्रीय नेता छोटू भाई गुजरात में खुद चुनाव हार गए. उनको समझना चाहिए कांग्रेस की विचारधारा देश की विचारधारा है. उनको कांग्रेस में मर्ज होना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी तोड़ने का काम कर रही है. जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां केंद्र की एजेंसियों का प्रयोग किया जा रहा है और सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: मुख्य सड़क पर जलभराव पर ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन, पानी में बैठककर किया भजन कीर्तन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)