Rajasthan Election 2023: कोई करता ईष्ट देव के दर्शन तो कोई कराता है पर्चे की पूजा, नामांकन से पहले भगवान की शरण में नेता
Rajasthan Election 2023 News: मंदिरों के पुजारी बताते हैं कि प्रत्याशी भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन पत्र की भी पूजा करवाते हैं. इस पूजा के बाद ही वो नामांकन भरने जाते हैं.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के कोटा (Kota) संभाग में भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन सोमवार को कोटा में एक भी नामांकन नहीं भरा गया. वहीं सोमवार को पूरे प्रदेश में केवल आठ नामांकन भरे गए. कोटा संभाग में टिकट को लेकर पहले माथापच्ची चल रही है. यहां कई लोगों के टिकट फाइनल नहीं हुए और जिनके हो गए हैं, उनमें से अधिकांश उमीदवार दो और तीन नवंबर को नामांकन भरेंगे. उल्लेखनीय है कि पहले कई प्रत्याशी नामांकन को लेकर पहले मंदिर पहुंचते हैं. उसके बाद निटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन पेश करते हैं. उमीदवार जीत के लिए कहीं कुल देवता को पूजा करते हैं, तो कहीं क्षेत्र के बड़े मंदिरों पर सिर झुकाते हैं.
अभी भी कई उमीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने मन्नते मांग रखी हैं. वहीं दूसरी और कई उमीदवार ऐसे हैं, जिन्हें टिकट मिल गया तो वह जीत की मन्नत मांगने के साथ ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कहीं साधु संतों का अशीर्वाद लिया जा रहा है, तो कहीं लक्की वस्तुओं को साथ रखा जा रहा है. अधिकांश प्रत्याशी अपने ईष्ट के साथ विशेष मंदिरों में अपनी जीत की अर्जी लगाते हैं और फिर नामांकन पत्र भरने जाते हैं. प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से रैली के रूप में सर्किट हाउस पहुंचते हैं और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर नामांकन भरने जाते हैं.
वीआईपी गणेश जी को लगाते हैं अर्जी
मंदिरों के पुजारी बताते हैं कि प्रत्याशी भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर नामांकन पत्र की भी पूजा करवाते हैं, उसके बाद नामांकन भरने जाते हैं. कोटा में वीआईपी गणेश मंदिर के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन सर्किट हाउस गणेश मंदिर का निर्माण महाराज उम्मेद सिंह द्वितीय ने करवाया था. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, भवानी सिंह राजावत नामांकन भरने से पहले यहां धोक लगाने आते हैं. इसके साथ ही कई और प्रत्याशी भी यहां आते हैं. नामांकन भरने से पहले हीरालाल नागर, राखी गौतम, रामगोपाल बैरवा, पंकज मेहता, शिवकांत नन्दवाना और मदन दिलावर सहित अन्य प्रत्याशी हाजिरी लगाने जरूर आते हैं.
ओम बिरला जाते हैं गोदावरी धाम
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लोकसभा चुनाव में गोदावरी धाम जाते हैं, तो संदीप शर्मा भी यहीं पर माथा टेकते हैं. कोटा संभाग के बूंदी में प्रत्याशी मांधाता बालाजी मंदिर, रामेश्वर महादेव मंदिर, भगवान केशवराय मंदिर में दर्शन करने के बाद नामांकन दाखिल करने जाते हैं, तो झालावाड में राड़ी का बालाजी मंदिर, कामखेड़ा हनुमान मंदिर, बाडिया में रातादेवी मंदिर, रामकुंड बालाजी मंदिर है, जहां प्रत्याशियों और मतदाताओं की गहरी आस्था है. बारां में आराध्य भगवान कल्याणरायजी (श्रीजी), बड़ां के बालाजी और शाहाबाद के नगर कोट माता मंदिर में दर्शन कर नामांकन पत्र दाखिल किए जाते हैं. इसके साथ ही कई लोग अपने ईष्ट देवता, लोकदेवता और प्रसिद्ध मंदिर पर जाते हैं. वहीं मुस्लिम प्रत्याशी कोटा में अधरशिला और अजमेर दरगाह पर भी जाते हैं.
कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? इस सवाल का सचिन पायलट ने नामांकन से पहले दे दिया जवाब