Rajasthan Elections 2023: चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी व कांग्रेस तो आमने सामने हैं लेकिन कुछ अन्य पार्टियां भी चुनाव में अपनी ताल ठोक रही है. आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कोटा में नयापुरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी व कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बातचीत में फ्री मोबाइल बांटने के मामले में कहा कि वोट को नोट से खरीदने का नया रूप सामने आया है.
आजाद ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के मुद्दे पर खेल रही है. यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था. इनकी उदासीनता के कारण 13 जिलों के किसानों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने नोट के माध्यम से वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले रात के अंधेरे में थैला लेकर लोग जाते थे और वोट को खरीदने का काम करते थे.
'अपनी जमीन बेचकर दे रहे हैं'
उन्होंने कहा-'अब यह सिस्टम का पार्ट हो गया. लेकिन अब जनता मूर्ख नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार अगर कुछ दे रही है तो क्या सरकार अपनी जेब से दे रही है क्या. मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री अपनी जमीन बेचकर दे रहे हैं. व्यापार से निकाल कर दे रहे हैं. जनता का पैसा जनता को देना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है. '
'सरकार ने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई'
आजाद ने कहा कि सरकार ने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई. जबकि आपके पास मौका था. उन्होंने कहा कि बिहार में जातिगत आधार पर जनगणना हो गई. जिस दिन आर्थिक आंकड़े जारी होंगे, किसके पास कितने साधन है. किसके पास कितनी संख्या और किसको कितनी संख्या में मिलना चाहिए. उस दिन देखना देश में क्रांति जन्म लेगी गैर बराबरी की सारी ताकत को उखाड़ कर फेंक देगी. उन्होंने चुनाव के सम्बंध में कहा कि हमारी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द जारी होगी.