Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के मेवाड़ (Mewar) का लगातार दौरा कर रहे हैं. वह यहां पर बीते 13 जून को आए थे और अब 22 जून को फिर आएंगे. इन दौरों का जवाब देने के लिए बीजेपी (BJP) की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 27 जून को उदयपुर आने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी बड़ी सभा का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए बीजेपी ने उदयपुर टिहरी में बैठक की, जहां केंद्र में बीजेपी के 9 साल पूरे होने पर 1 से 30 जून तक चल रहे कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई. इससे पहले 10 मई को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मेवाड़ में आए थे. यहां उन्होंने राजसमन्द जिले (Rajsamand) के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा में बड़ी सभा की थी. 


उदयपुर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र है. गृहमंत्री अमित शाह की इस सभा में प्रदेश के अलग- अलग क्षेत्र से कार्यकर्ता आएंगे ही, इसके अलावा इन 8 विधानसभा से भी मुख्य रूप लोगों को जुटाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर उदयपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीमाली ने कहा कि वर्ष 2023 का राजस्थान विधानसभा चुनाव एक चुनौती है, जिसमें विजय प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाना है. 27 जून को इस क्षेत्र की आठों विधानसभाओं का महासम्मेलन उदयपुर में होगा, जिसको केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. 


उदयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक


राजस्थान की राजनीति में मेवाड़ महत्वपूर्ण माना जाता है. पिछले  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश के 200 सीटों में से 99 सीटों पर  कर की थी, जबकि मेवाड़ में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसके पीछे इस क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा और बड़ा सियासी चेहरा माना जाता है. हालांकि गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बीजेपी यहां से कमजोर पड़ती दिखाई पड़ रही है. 


सीएम गहलोत लगातार दौरा कर रहे हैं बड़ी गोषणाएं


मेवाड़ के सियासी के महत्व को समझते हुए सीएम गहलोत भी लगातार दौरे कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में उन्होंने इस क्षेत्र का लगभग दर्जन भर दौरे कर चुके हैं. सीएम गहलोत लगातार मेवाड़-वागड़ के लिए लगातार बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. इस क्षेत्र से बीजेपी के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है, उसी तरह कांग्रेस का भी यहां से कोई बड़ा सियासी चेहरा नहीं है. यहीं वजह ही एक तरफ सीएम अशोक गहलोत उदयपुर का लगातार दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ गृहमंत्री अमित शाह क्षेत्र का दौरा चुनावों का बिगुल फूंकने जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Kota: राजस्थान के एक और कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, NEET रिजल्ट के बाद डिप्रेशन में था छात्र