(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत की नजर पूर्वी राजस्थान पर, कल रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन
Bharatpur Employment Fair: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. पूर्वी राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने जान लगा दी. भरतपुर संभाग में दो नये जिले बने हैं.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के भरतपुर जिले में कल 23 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का प्रस्तावित दौरा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला प्रशासन और कौशल नियोजन उद्यमिता विभाग द्वारा किए जा रहे 23 और 24 मार्च को दो दिवसीय मेगा रोजगार शिविर का शुभारम्भ करेंगे. भरतपुर संभाग के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए मेगा रोजगार शिविर भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड में लगाया जा रहा है. रोजगार के मेगा शिविर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगभग 50 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये सभी कंपनियां मौके पर ही युवाओं का चयन कर उनको रोजगार देने का कार्य करेंगी.
पूर्वी राजस्थान पर नजर
राजस्थान में इसी वर्ष 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है. राज्य की मुख्य दोनों पार्टी बीजेपी और कांग्रेस द्वारा विधानसभा के चुनाव को देखते हुए पूर्वी राजस्थान में ज्यादा फोकस किया जा रहा है. कांग्रेस को 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता की बागडोर पूर्वी राजस्थान से ही मिली थी. भरतपुर संभाग में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था. यहां की 19 सीटों में से मात्र एक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई थी, वो भी बाद में कांग्रेस के पाले में चली गई. अब 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपने गढ़ पूर्वी राजस्थान को बचाने की कोशिश में लगी है. यही कारण है कि 4 महीने में मुख्यमंत्री का भरतपुर जिले में 4 बार आना हुआ है. वहीं भरतपुर संभाग में दो नए जिले बनाना कांग्रेस पार्टी को पूर्वी राजस्थान में मजबूत कर अपना गढ़ बचाने की कोशिश मानी जा रही है.
पिछले चुनाव में मिली थी जबरदस्त जीत
गौरतलब है कि बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार बीजेपी का भी सारा फोकस पूर्वी राजस्थान की तरफ है. फरवरी माह में बीजेपी द्वारा दौसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी भरतपुर के कई दौरे किये हैं. बीजेपी ने विधानसभा के चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी है. बीते 16 मार्च को हल्लाबोल जनाक्रोश कार्यक्रम कर हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. बीजेपी भी पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस को ढ़ाहने की कोशिश में लगी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2023 के चुनाव को देखते हुए मिशन 156 के तहत राजस्थान में 19 नए जिले और बजट में तमाम लोकलुभावन घोषणाओं को देखते हुए लगता है कि मुख्यमंत्री की राजस्थान में सरकार रिपीट करने की कोशिश है. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में भी मुख्यमंत्री ने दो नए जिले डीग और गंगापुर सिटी को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी है. अब युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर में संभाग स्तरीय दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का उद्घाटन करने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि रोजगार शिविर में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने अवसर मिलेंगे. रोजगार शिविर के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को मिले 35 नए RPS अफसर, दीक्षांत परेड का CM अशोक गहलोत ने किया निरीक्षण