Rajasthan Election News 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास से सोमवार देर रात उनके घर पर मुलाकात की. गहलोत ने सरदारपुरा सीट पर अपने दो दिवसीय प्रचार अभियान को पूरा किया. वह इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं. इसके बाद वह देर रात लगभग साढ़े 12 बजे यहां स्थित व्यास के आवास पहुंचे और वहां लगभग 15 मिनट रुके. व्यास सूरसागर सीट से तीन बार की विधायक हैं. वह 2008, 2013 और 2018 में इस सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थीं. झुंझुनू में पार्टी नेता प्रियंका गांधी की सभा में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले मंगलवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए गहलोत ने इसे 'शिष्टाचार भेंट' बताया.


गहलोत ने कहा, “उन्होंने जोधपुर की लंबे वक्त से सेवा की है. उन्होंने लंबी पारी खेली है. इसलिए उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए मैं उनसे मिला.” बीजेपी ने 85 वर्षीय व्यास को 25 नंवबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है. बीजेपी ने उनकी जगह सूरसागर सीट से देवेंद्र जोशी को टिकट दिया है. पार्टी नेताओं के मुताबिक, व्यास को उनकी उम्र की वजह से टिकट नहीं दिया गया है. गहलोत ने दावा किया कि व्यास ने उनके कार्यों की प्रशंसा की थी, इसलिए उनका टिकट काटा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी को शालीनता दिखानी चाहिए थी.


'इतनी उम्र वाले तो बीजेपी में और भी नेता हैं'


उन्होंने कहा, “उन्हें टिकट नहीं मिला क्योंकि उन्होंने मेरी, मेरे काम की तारीफ की. किसी के काम की तारीफ करना बुरा नहीं है. बीजेपी को कुछ शालीनता दिखानी चाहिए थी.” गहलोत का कहना है कि अगर जोधपुर में विकास हो रहा है तो इससे अंततः राज्य को ही फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई इसकी सराहना करता है तो उसके प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए. गहलोत ने इस बात को खारिज कर दिया कि व्यास को उनकी उम्र के कारण टिकट नहीं दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में उनकी उम्र के अन्य लोग भी हैं जिन्हें टिकट मिला है.


बीजेपी नेता सूर्यकांता व्यास से मुलाकात के बाद गहलोत ने सवालिया लहजे में कहा कि अगर कोई सरकार अच्छा काम कर रही है तो क्या किसी विपक्षी दल के विधायक का उस सरकार के मुख्यमंत्री के बारे में सकारात्मक राय देना गलत है? उन्होंने कहा कि तो उन लोगों को सजा क्यों दें जिनके “मेरे साथ अच्छे और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं.”


Rajasthan Elections 2023: 10 हजार रुपए छोड़ो... प्रियंका गांधी से बचे-खुचे कार्यकाल में ये गारंटी मांग बैठीं बीजेपी की अलका गुर्जर