CM Ashok Gehlot OSD Lokesh Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. लोकेश शर्मा का कहना है कि वो भी किसी भी अन्य सक्रिय कार्यकर्ता की तरह चुनाव लड़ना चाहते हैं. राजस्थान में चुनावी त्योहार की तैयारियां चल रही हैं. इसी सरगर्मी के बीच रविवार को लोकेश शर्मा जयपुर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट से मिलने उनके घर पहुंचे थे. 


पायलट से मुलाकात के बाद लोकेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत की और इसी दौरान चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर सक्रिय कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का इच्छुक होता है और वही इच्छा उनके मन में भी है. वहीं शर्मा से पूछा गया कि वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं तो उन्होंने इस सवाल का जवाब पार्टी नेतृत्व की ओर मोड़ दिया. 


लोकेश शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अब पार्टी को ये तय करना है कि वो उन्हें किस सीट से मौका देना चाहती है. हालांकि राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि लोकेश शर्मा बीकानेर से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल उनके नाम का ऐलान नहीं किया है. 



वहीं राजनीतिक गलियारों में लोकेश शर्मा की सचिन पायलट से हुई मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोकेश शर्मा पहली बार सचिन पायलट के घर गए हैं, इसी लिए वो पायलट के घर का पता भी पूछते हुए नजर आए. पायलट से हुई मुलाकात के दौरान टिकटो को लेकर दोनों के बीच मंथन हुआ. इसी मुलाकात में लोकेश शर्मा ने बीकानेर से टिकट की दावेदारी जताई. हालांकि इस मुलाकात को लेकर एक और चर्चा राजनीतिक गलियारों में है कि लोकेश शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मैसेज लेकर सचिन पायलट के पास पहुंचे थे. 


इसी मुलाकात में लोकेश शर्मा ने बीकानेर से टिकट की दावेदारी जताई. हालांकि इस मुलाकात को लेकर एक और चर्चा राजनीतिक गलियारों में है कि लोकेश शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मैसेज लेकर सचिन पायलट के पास पहुंचे थे.  


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस को बताया 'टूटी नाव', बोले- जब नाव में छेद होता है तो समझदार लोग...