Rajasthan Elections 2023 News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में काम में कोई कोताही नहीं बरती है, जिसकी वजह से जनता ने राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार ‘रिपीट’ करने का मन बना लिया है.


सीएम गहलोत ने एयरपोर्ट पर बातचीत में कहा कि उनकी सरकार ने पानी, बिजली, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से काम किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने डेढ़ लाख किलोमीटर लंबी सड़कें बनवाई हैं और वह तीन लाख नौकरियां दे रही है.


इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी- गहलोत


अशोक गहलोत ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि लोगों ने इस बार तय कर रखा है कि कांग्रेस की सरकार 'रिपीट' करनी है. यह मेरा मानना है जो मैं लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर महसूस करता हूं. हमने एक लाख संविदा कर्मियों की नौकरी का रास्ता खोला. पुरानी पेंशन योजना दी जिसकी चर्चा पूरे देश में है. हमने बेहतर प्रशासन दिया है.’


बीजेपी को सबक सिखाएगी जनता- गहलोत


इसके अलावा सीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा और उसकी फिर सरकार बनेगी. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना तीन दिसंबर को होगी. इसके साथ ही गहलोत ने कहा, ‘जनता उन तत्वों, बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं को चुनाव में सबक सिखाएगी जिन्होंने मेरी सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा था. उस प्रकरण को लेकर जनता का गुस्सा अभी गया नहीं है.’


ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: कोटा के दशहरे मेले का हुआ रंगारंग आगाज, इस बार नहीं आएंगे कोई भी नेता, जानें क्या है वजह?