Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी दिनों-दिन तेज होती जा रही है. सड़कों और गलियों में चुनावी माहौल बनने लगा है. उम्मीदवार लगातार लोगों से मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पिछले दो दिनों से अपने गृह नगर जोधपुर के दौरे पर ही हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस बार भी अशोक गहलोत को उनकी सरदारपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. ऐसे में जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में गहलोत मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक प्रत्याशी के तौर पर भी जा रहे हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी दौरा मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडियाा सी भी बातचीत की और चुनाव पर बात करते-करते खालिस्तान को लेकर भी बयान दे बैठे.


खालिस्तान को लेकर गहलोत का बयान जैसे ही मीडिया के जरिए सामने आया, वैसे ही राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई. दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश में हिंदू राष्ट्र की बात की जा रही है. देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी सभी देश की ताकत हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया. यह लोग हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व की बात करते हैं. मेरी पंजाब में कुछ लोगों से बात हुई थी. वो कह रहे थे कि यह लोग हिंदू है तो हिंदुओं की बात कर रहे हैं. वो पंजाब के लोग कह रहे हैं हम सिख हैं तो हम खालिस्तान की बात क्यों न करें. पंजाब के लोग अब इस तरह के आर्ग्यूमेंट करने लग गए हैं.'


अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान आगे कहा कि जम्मू कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है. यह हम सब लोग मानते हैं. जब जम्मू कश्मीर में भूकंप आया था. तो देश में किसी ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे नहीं किया. जबकि गुजरात में भूकंप आया था, तो देशभर ने गुजरात की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था. मैं बताना चाहता हूं, जो मुझे मोमेंटो मिले थे. उन मोमेंटो को बेचकर 40 लख रुपए मैंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को दिए थे, जबकि इन लोगों ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की थी.


Rajasthan Election 2023: विजयदशमी पर भी जारी है सीएम गहलोत का चुनावी प्रचार, बोले- रिपीट करेगी कांग्रेस सरकार