Watch: राजस्थान कांग्रेस की बैठक के बाद सीएम गहलोत ने साधा बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना, शेयर किया ये वीडियो
Rajasthan Congress Meeting: नई दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस की अहम बैठक हुई. इस बैठक के बाद सीएम गहलोत ने वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है.
नई दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. इसमें राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही टिकट के बंटवारे में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई. बैठक के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में विपक्षी पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना है. उन्होंने ट्वीट किया- 'नहीं पूरी होगी नफरत की हसरत, एक बार फिर से जीतेगी मोहब्बत'.
वीडियो में राहुल गांधी कर्नाटक की तरह आने वाले चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं.
नई दिल्ली में गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस की अहम बैठक हुई है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट समेत 29 नेताओं ने आज की बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक के बाद खुश नजर आए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट
मीटिंग खत्म होने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से कहा कि चार घंटे चर्चा हुई है. जिसमें राजस्थान में दोबारा सरकार के रिपीट करने की बात की गई. हम सभी मिलकर आने वाले चार महीने में सरकार को रिपीट करने के लिए डटेंगे.
पिछले 25 सालों से कैसे सरकार रिपीट नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता तेजी से काम करेंगे और भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. मैंने जिन मुद्दों को लोगों के बीच उठाये थे, मुझे ख़ुशी है कि उन मुद्दों और बातों को एआईसीसी ने संज्ञान लिया है और उन सभी पर कार्रवाई करने की रूपरेखा बनाई है. उन्होंने कहा कि सभी सवालों का जवाब संगठन महासचिव ने दे दिया है.
इसे भी पढ़ें: Udaipur News: रक्षाबंधन के बाद उदयपुर में शुरू होगा 'मानसून सीजन', जानें टूर ऑपरेटर्स का पैकेज डिटेल