Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं. इसको लेकर बीजेपी (BJP) हो या कांग्रेस (Congress), दोनों के नेता दौरे पर दौरे किए जा रहे हैं. लेकिन सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मेवाड़ को अपने दौरों में प्रमुख केंद्र मान लिया है. इसी कारण वह आए दिन मेवाड़ में आ रहे हैं. अब फिर से सीएम गहलोत का दो दिन का कार्यक्रम जारी हो गया है . चर्चाएं हैं कि दो दिन में वह 6 विधानसभा क्षेत्र को कवर करेंगे और आसपास की विधानसभा को भी साधेंगे.सीएम गहलोत 26 जून को उदयपुर पहुंचेंगे. उदयपुर के साथ वह डूंगरपुर जाएंगे. 


20 हजार किसानों का होगा सम्मेलन
उदयपुर में 26 जून से किसानों को कृषि की नवीन तकनीकी से रूबरू कराने के लिए उदयपुर जिला प्रशासन की तरफ से किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस किसान सम्मेलन में किसानों के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. जिससे वह खेती में यहां से जानकारी प्राप्त कर आगे बढ़ सकें.इस सम्मेलन में 20 हजार से ज्यादा किसान भाग लेंगे जो कि उदयपुर संभाग भर से आएंगे. इस सम्मेलन की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 जून को उदयपुर आएंगे. अभी सम्मेलन को लेकर चर्चा है कि यह विभागीय सम्मेलन ना होकर एक तरह से संभाग के किसानों को साधने के लिए आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन ने इसको लेकर अंतिम बैठक शनिवार को की. इसमें सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई. एक साथ एक ही डोम में 20 हजार किसान बैठेंगे. ये डोम एयर कंडीशनर बनाया गया है.इसके साथ ही इसमें कहीं प्रदर्शनी या लगेगी. इस कार्यक्रम के बाद सीएम उदयपुर जिले में ही सलूम्बर जाएंगे. वहां से वो डूंगरपुर जिले में कार्यक्रम होगा.सीएम रात में डूंगरपुर में रूककर अगले दिन चित्तौड़गढ़ जिले में जांएगे.यहां भी उनकी सभा और कार्यक्रम है.


छह विधानसभा क्षेत्रों में सीएम का कार्यक्रम 
सीएम गहलोत अपने दो दिन के दौरे ने 5 विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे. इसके साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों को भी साधेंगे. 26 जून को सीएम गहलोत उदयपुर पहुंचेंगे.शहर के बलीचा स्थिति सब्जी मंडी यार्ड ने किसान सम्मेलन कार्यक्रम में जांएगे. इस कार्यक्रम में उदयपुर  शहर और उदयपुर ग्रामीण विधानसभा कवर होगी.यहां से सीएम गहलोत सलूम्बर विधानसभा जाएंगे. सलूंबर जिले को नया जिला घोषित करने पर कार्यक्रम होगा. यहां से सीएम गहलोत डूंगरपुर जाएंगे और वहां राहत शिविर और प्रशासन संघ गांवों के शिविर का अवलोकन करेंगे.डूंगरपुर में ही रात रुकेंगे और अगले दिन चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा में पहुंचेंगेज. वहां वे सर्व धर्म सामूहिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां से वो चित्तौड़गढ़ शहर विधानसभा में पहुंचेंगे कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन बूंदी के लिए निकल जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Today: राजस्थान के इन इलाकों में अगले तीन घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट