Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले मानगढ़ की जोरों पर चर्चा, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र को दी बड़ी चेतावनी
Rajasthan Assembly Election 2023: मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश को विश्वगुरु बनाने की बात तो हो रही है, लेकिन इससे पहले हर परिवार के रोटी, कपड़ा और मकान की फिक्र होनी चाहिए.
![Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले मानगढ़ की जोरों पर चर्चा, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र को दी बड़ी चेतावनी Rajasthan Assembly Elections 2023 CM Ashok Gehlot Warns PM Modi Government to Make Mangarh Dham a National Monument Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले मानगढ़ की जोरों पर चर्चा, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र को दी बड़ी चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/e1b02d609fb326685b6debafe41d521b1686536609230584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का समय जैसे ही पास आता जा रहा है, वैसे ही राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं. इसी क्रम में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने फिर मानगढ़ का मुद्दा उठाया है. रविवार को प्रतापढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से मांग की है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार निरंतर इस चीज को लेकर प्रयासरत है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्तर का स्मारक घोषित किया जाए.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं और जिलों के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरै में भी इसकी घोषणा नहीं की. सीएम ने एलान किया कि अगर केंद्र सरकार इसके लिए मना करती है तो राजस्थान सरकार राज्य निधि से मानगढ़ में विकास कराएगी.
अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर बोला हमला
इतना ही नहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश को विश्वगुरु बनाने की बात तो हो रही है, लेकिन इससे पहले हर परिवार के रोटी, कपड़ा और मकान की फिक्र होनी चाहिए. इसके लिए जो काम करना चाहिए, वह राजस्थान की कांग्रेस सरकार कर रही है.
'राजस्थान की योजनाओं की देश भर में सराहना'
सीएम ने कहा- राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरे देश में सराहना हो रही है. हर वर्ग और हर क्षेत्र करे सर्वागीण विकास से राजस्थान देश का मॉडल स्टेट बन गया है. जनता की भावना के अनुरूप ही राज्य सरकार ने योजनाएं लागू कर आमजन को राहत पहुंचाई है. आगे भी किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान पर भी, तेज बारिश और हवाएं मचा सकती हैं तबाही
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)