Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इससे पहले कांग्रेस में अंतरयुद्ध का एक और मामला सामने आ गया है और सीएम अशोक गहलतो की टेंशन फिर बढ़ती नजर आ रही है. कांग्रेस विधायक लगातार अपनी ही सरकार से नाराज दिख रहे हैं और जुबानी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. इस मंत्री शांति धारीवाल और किशनपोल विधायक अमीन कागजी के बीच ठन गई है. विकास कार्यों को लेकर अमीन कागजी का शांति धारीवाल पर गुस्सा फूट पड़ा.


दरअसल, बुधवार 5 अप्रैल को विधायक अमीन कागजी नगर निगम हैरिटैज पहुंचे थे. जहां उन्होंने जयपुर के विकास की बात की. इस दौरान उन्होंने शांति धारीवाल के प्रति नाराजगी जाहिर की. अमीन कागजी ने सवाल किया कि मंत्री धारीवाल जयपुर पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? न नगर निगम में एक्सईएन हैं और न ही जेईएन. 



'सबकुछ कोटा ले जाना चाहते हैं मंत्री जी'
किशनपोल विधायक अमीन कागजी का कहना है कि मंत्री धारीवाल सबकुछ कोटा ले जाना चाहते हैं. वे कोटा से ही चुनाव जीत जाएंगे क्या? बिना जेईएन और एक्सईएन के वह योजनाओं को कैसे लागू कर पाएंगे? विधायक ने कहा कि मंत्री तो टेंडर तक नहीं निकलवा पा रहे हैं. 


अमीन कागजी का आरोप है कि शांति धारीवाल विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से पर्याप्त बजट लेकर आए हैं, लेकिन टेंडर तक नहीं हो सके हैं. साथ ही विधायक ने मंत्री पर घोर अपमान और भेदभाव का भी आरोप लगाया है. 


'यूडीएच मिनिस्टर ने किया सत्यानाश'
अमीन कागजी ने कहा कि जयपुर में उधार के इंजीनियरों के भरोसे काम चल रहा है. ये कब तक चलेगा? शांति धारीवाल सिर्फ कोटा चमकाने में लगे हैं. यहां के लोग कोटा जाकर कहेंगे कि यूडीएच मंत्री ने सत्यानाश कर दिया. वहीं, विधायक ने कहा कि वह मंत्री शांति धारीवाल के कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री गहलोत से बात करेंगे. 


विधायक भरत सिंह ने सीएम गहलोत पर किया था हमला
जनवरी 2023 में सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने फिर से सीएम अशोक गहलोत पर हमला किया था. भरत सिंह ने अशोक गहलोत को 'धृतराष्ट्र' करार दे दिया था और कहा था कि सरकार एक अत्यंत भ्रष्ट मंत्री को पूरा संरक्षण प्रदान कर रही है. 


यह भी पढ़ें: By Elections 2023: राजस्थान में निकाय और पंचायती राज उपचुनाव का एलान, जानें कब होगा मतदान