Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर कांग्रेस पार्टी का मंथन जारी है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन राजस्थान के बचे हुए उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इससे पहले सोमवार को भी नई दिल्ली में सीईसी की बैठक हुई थी. नई दिल्ली में सीईसी की सोमवार को जो बैठक हुई, उसमें कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी थी.


सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम की एक और सूची जारी की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मंगलवार को राजस्थान में उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर सकती है. इस सूची में करीब 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को हुई बैठक में राजस्थान की 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं. 


30 सीटों पर लगेगी मुहर
बता दें बची हुई 30 सीटों पर मंगलवार की बैठक में  मुहर लगेगी. इनमें शांति धारीवाल और महेश जोशी जैसे सीएम गहलोत के करीबी मंत्रियों की सीटें शामिल हैं, जिन पर खतरा मंडरा रहा है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर अभी तक बस अपने 95 उमीदवारों के नामों का एलान किया है. वहीं बीजेपी की ओर से अब तक 124 उमीदवारों के नामों का एलान किया जा चुका है.


बीजेपी राजस्थान चुनाव के लिए दो सूचियां जारी कर चुकी है. इसमें पहली सूची में बीजेपी ने 41 तो दूसरी सूची में 83 सीटों पर उमीदवारों के नामों का एलान किया है. गौरतलब है कि राजस्थान की 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान काराया जाएगा, जिसके नतीजे तीन दिसबंर को बाकी राज्यों के चुनाव नतीजों के साथ ही घोषित किए जाएंगे.


Rajasthan News: गीता जयंती पर देश के करोड़ों लोग करेंगे भगवदगीता का पाठ, जानें कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य?