Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की राजनीति के लिए जुलाई का प्रथम सप्ताह कांग्रेस के लिए बेहद अहम होने वाला है. क्योंकि बताया जा रहा है कि अब बस फेरबदल और लिस्ट जारी होनी है. इसके लिए पिछले दिनों से खूब मेहनत और सियासी कसरत हो चुकी है. दिल्ली और जयपुर की दौड़ भी पूरी हो चुकी है. अब सभी को इन्तजार है उसके परिणाम का. 


इसके साथ ही एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि यहां पर कांग्रेस उन कमजोर सीटों पर सर्वे टीम उतारने की तैयारी में है, जहां उनके विधायक अच्छा नहीं कर पाए हैं. या जहां पिछली बार पार्टी की बुरी तरह से हार हुई है. ऐसी सीटें भी बड़ी संख्या में हैं. उन सीटों का वन टू वन की बैठक में फीडबैक लिया जा चुका है. बस वहां पर अब काम शुरू होना है.  इसे लेकर पार्टी का प्रदेश नेतृत्व तो सक्रिय है ही, लेकिन  कांग्रेस का आलाकमान भी ऐसी सीटों को लेकर  बेहद संजीदा है. उन सीटों पर कांग्रेस की पूरी नजर है. 


महंगाई राहत कैम्प के बाद अब सर्वे
अब चिंता उन विधायकों को सता रही है जो काम वोट से चुनाव जीतें हैं. या फिर पिछली बार ज्यादा वोट से चुनाव हारे हैं. इसी सर्वे के बाद उनके टिकट पर मुहर लग जाएगी और यहीं से उन्हें आगे का रास्ता दिखा दिया जा सकता है. दरअसल, दो महीने तक सरकार ने महंगाई राहत कैम्प को लगाया है. उसके बाद अब उन सीटों का फीडबैक लिया जा रहा है, जिन्हें कमजोर माना जा रहा था. इस सर्वे यह देखा जाएगा कि क्या उस सीट पर महंगाई राहत कैम्प में उस क्षेत्र के विधायक या पूर्व प्रत्याशी ने बेहतर काम किया है.  जनता के बीच के उसकी पकड़  बन पाई है, या उसी गति में काम हो पाया है. 


कई विधायकों को  दिया जा चुका है संकेत
ऐसी सीटों पर सर्वे टीम उतरने जा रही है. सूत्रों, की माने तो यह बेहद अहम सर्वे है. ये सर्वे उन नेताओं के लिए खतरे की घंटी है, जिन्हें दो महीने पहले जयपुर से हिंट दिया जा चुका है. उन्हें सब पता है. इसके लिए कुछ ने तैयारी भी की है. ये सर्वे रिपोर्ट आलाकमान तक भेजी जाएगी. सूत्रों का कहना है कि यह अंतिम सर्वे है. क्योंकि इसके पहले भी कई सर्वे हो चुके हैं. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि जिन्हें टिकट मिलना है उन्हें संकेत दिया जा चुका है. उन्हें यह बताया जा चुका है की वो फिल्ड में लग जाए. जिनकी सीट बदली या काटी जा सकती है उन्हें भी संकेत दिया जा चुका है. 


इसी महीने टिकट पर लग सकती है मुहर
वहीं कई सर्वे इसीलिए किए जा रहे है कि कोई परेशानी न हो. जिन विधायकों के खिलाफ विधानसभा सीट पर माहौल दिख रहा है, उन्हें टिकट से वंचित किया जा सकता है. इसके लिए उन्हें भी इस बात से रूबरू कराया जा रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि सर्वे का काम इसी महीने खत्म हो जाएगा. इसके बाद इसी महीने टिकट पर भी मुहर लग सकती है. क्योंकि पार्टी इसके पक्ष में है. सूत्रों का कहना है कि आलाकमान भी इससे सहमत है. इसलिए संगठन में भी हलचल तेज है.