Jairam Ramesh on PM Modi: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ही पार्टियों के स्टार प्रचारक भी मतदाताओं को लुभाने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश भी इसी कवायद के तहत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया बातचीत की और कहा की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस पार्टी में एकजुटता आई है और एक नई उमंग, नई जान, नया उत्साह पार्टी में देखने को मिला है. इस जोश की वजह से अभी जिन राज्यों में चुनाव हुए, उनमें भी उसका असर देखने को मिला.
जयराम रमेश ने बताए बीजेपी की रणनीति के दो हथियार
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारे देश की राजनीति में भूकंप की तरह कर्नाटक के चुनाव के नतीजे निकले. भारत जोड़ो यात्रा के कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में भी यही नतीजे देखे जाएंगे जो जनता ने कर्नाटक में देखे हैं. जयराम रमेश ने कांग्रेस की तैयारी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति के दो ही हथियार हैं. एक है ED, CBI और इनकम टैक्स की संस्थाओं का दुरुपयोग करना, जिसका इस्तेमाल उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों के खिलाफ किया है. वहीं दूसरा हथियार है ध्रुविकरण की राजनीति.
'प्रधानमंत्री मोदी ऐसे विश्व गुरु हैं, जो...'
जयराम रमेश ने कहा कि ध्रुविकरण की राजनीति के तहत ही बीजेपी ने हरियाणा में दंगे कराए, ताकि उसका असर राजस्थान में पड़े. इसी दौरान जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो ऐसे विश्व गुरु हैं जो कभी गलती से भी सच नहीं बोलते हैं. इसकी मिसाल चुनाव प्रचार के दौरान आपको मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार का रास्ता ही बंद कर दिया और अग्निवीर स्कीम शुरू कर दी, जो हमारी सेना का राजनीतिकरण है. इस योजना का सभी ने विरोध किया था, खासकर आर्मी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नहीं चल सकती.
कांग्रेस की गुटबाजी पर क्या बोले जयराम रमेश?
जब जयराम रमेश से सवाल किया गया कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों को गुटबाजी के चलते होटल में क्यों रहना पड़ा और सचिन पायलट को नकारा निकम्मा क्यों कहना पड़ा? इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो हुआ वह हो गया और वह दुर्भाग्यपूर्ण था. आज कांग्रेस के सभी नेता एक ही आवाज में बात कर रहे हैं और मिलकर काम कर रहे हैं. जो गुटबाजी हुई उसका जब इतिहास लिखेंगे तब देखा जाएगा. फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहना है. ऐसी घटना होनी नहीं चाहिए थी मगर कई बार हो जाती है.