Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है. इसे देखते हुए कांग्रेस (Congress) आलाकमान सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच जल्द कोई फैसला करने के मूड में नजर आ रहा है. राजस्थान में सीएम गहलोत और सचिन पायलट की बीच चल रही कलह को खत्म करने के लिए कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व लगातार बैठकें कर रहा है.  जल्द इस मामले में सुलह होने की भी उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में चल रही कलह पर फैसला हो चुका है. 


वहीं टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद आलाकमान का अब सीएम गहलोत-पायलेट बीच सुलह का फार्मूला क्या होगा, इसको लेकर राजस्थान की सियासत गरमाने लगी है. इस मसले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा " प्रदेश की जनता आलाकमान की और देख रही है. प्रदेश के लोग सचिन पायलट से जुड़े हुए हैं. सचिन पायलट के नेतृत्व में 2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की सरकार बनी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया"


राजेंद्र चौधरी ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम था कि मात्र 6 महीने बाद जनता ने जवाब देते हुए, राजस्थान की 25 की 25 लोकसभा की सीटें बीजेपी को दे दीं. लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत 3 लाख से अधिक वोटों से हारे. वहीं व सरदारपुरा विधानसभा सीट से भी वो 44 हजार वोटों से पीछे रहे थे. उन्होंने कहा  कि आज प्रदेश की जनता सचिन पायलट की ओर देख रही है. केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों के साथ मीटिंग करने के बाद कहा था कि दोनों ही नेताओं ने कहा है कि आलाकमान का फैसला होगा. वो दोनों को मान्य होगा. सचिन पायलट खुद के लिए कुछ नहीं मांग रहे हैं.


राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट को सम्मानजनक स्थिति मिले, इसकी उम्मीद प्रदेश की जनता कर रही है. सचिन पायलट की मांग है कि वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाए. पेपर लीक जैसे मामलों से युवा आहत हैं. उनके भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. इस तरह के मामलों पर रोक लगाते हुए इन माामलों जांच की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि आलाकमान ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही कलह को खत्म करते हुए टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया है. हम सभी इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी.


Watch: सालेह मोहम्मद का जूते उठाए सुरक्षा गार्ड का वीडियो वायरल, विपक्ष ने साधा निशाना