Rajasthan Elections: राजस्थान में कांग्रेस की टीम तैयार, 25 नए जिलाध्यक्षों का एलान, पायलट खेमे के इन नेताओं को भी जगह, देखें लिस्ट
Rajasthan Elections: राजस्थान में कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी का एलान किया है. इसमें पायलट खेमे के नेताओं को भी जगह मिली है. इसमें 25 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की गई है.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस की बैठक के बाद राजस्थान में कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी का एलान किया है. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि सचिन पायलट खेमे के नेताओं को भी जगह मिली है.
25 जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए
राजस्थान में कांग्रेस ने 21 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 121 सचिव बनाए हैं, साथ ही 121 सचिवों के साथ 25 जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. लंबे समय से ये नियुक्तियां लंबित थीं. जुलाई 2020 में सचिन पायलट को अध्यक्ष पद से हटाया गया था, जिसके बाद पहली बार इतनी संख्या में संगठन में बदलाव किया गया है. इस टीम के साथ कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरेगी.
हाल ही में दिल्ली में राजस्थान को लेकर हाईकमान की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद प्रदेश कमेटी का एलान किया गया है. बैठक में पार्टी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था. विभिन्न राजनीतिक मुद्दों को लेकर सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच चल रहा मतभेद पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गया था. पार्टी दोनों के बीच के इस तनाव को किसी भी हाल में दूर करना चाहती थी इसे ध्यान में रखकर ही बीते दिनों नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई.
इस बैठक में कई बड़े कांग्रेस नेताओं के अलावा राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट भी मौजूद थे. सीएम अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद बाहर निकलते हुए सचिन पायलट काफी खुश नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि मिलकर चुनाव लड़ना है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election: क्या राजस्थान में सीएम फेस घोषित नहीं करेगी बीजेपी! राज्य में किसके नाम पर चुनाव लड़ने की है तैयारी?