Rajasthan Election 2023: भीलवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे की आमसभा 6 सितंबर को, ये नेता भी आएंगे
Rajasthan Election 2023 News: मल्लिकार्जुन खरगे सुपर सिनकोटिक्स गुलाबपुरा में डेयरी संयंत्र उद्घाटन के अवसर पर आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे.सभा कृषि मंडी प्रांगण में होगी.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रण को लेकर कांग्रेस ने शंखनाद कर दिया है. चुनाव के दो माह पूर्व ही प्रत्याशियों की घोषणा की तैयारी है. इसी बीच कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग का संचार करने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छह सितंबर को भीलवाड़ा आएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे.इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए हैं.
कैसे तैयारी कर रही है कांग्रेस
इसको लेकर एक बैठक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई. त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के द्वारा देवनारायण सवाई भोज पैनोरमा, सरस डेयरी संयंत्र, नवीन कांग्रेस कार्यालय के शिलान्यास और विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस आमसभा से कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों में एक ऊर्जा का संचार होगा. कांग्रेस की राजस्थान में फिर से सरकार बनाने में मदद मिलेगी. वही सुपर सिनकोटिक्स गुलाबपुरा में डेयरी संयंत्र उद्घाटन के अवसर पर जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. यह आमसभा कृषि मंडी प्रांगण में आयोजित की गई है.
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए प्रभारी
इस आम सभा में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. जिला कांग्रेस ने विधानसभा अनुसार प्रभारी नियुक्त किए हैं. भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी ईश्वर खोईवाल, ओमप्रकाश तेली आसींद विधानसभा अशोक जैन, ओमप्रकाश शर्मा विधानसभा कैलाश, सेन राजकुमार प्रजापत सहाडा विधानसभा, मधु जाजू, धर्मेंद्र पारीक मांडल विधानसभा क्षेत्र, ओंकार माली, घनश्याम शर्मा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र, रफीक शेख,हेमेंद्र शर्मा जहाजपुर राजेश चौधरी, मनोज पालीवाल को नियुक्त किया है. आम सभा की तैयारी के लिए ये सभी प्रभारी विधानसभा स्तर पर बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने की रणनीति बनाएंगे और लोगों को आमंत्रित करेंगे.
ये भी पढ़ें