Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाला है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में कूद चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक तरफ जहां परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है, वहीं कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन ले रही है.
भरतपुर में कितनी सीटें हैं
भरतपुर जिले में सात विधानसभा सीटें हैं. सातों विधानसभा सीटों पर पहले कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा आवेदन लिए गए थे. उसके बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के जरिए आवेदन लिए गए हैं.ब्लॉक अध्यक्ष ने 21 से 23 अगस्त तक आवेदन लिए तो 24 से 26 अगस्त तक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने आवेदन ले रहे हैं.इसके बाद भी अगर अब भी कोई आवेदन किये बिना रह गया है तो वह 27 से 29 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय जाकर भी आवेदन कर सकता है.भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा अब तक कुल 64 लोगों के आवेदन आ चुके हैं. सभी संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभा से टिकट पाने के लिए एड़ी से चोटी तक के जोर लगा रहे हैं.
भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांगने वाले लोगों के अभी तक 11 आवेदन आ चुके हैं. कामां विधानसभा से अभी तक 5 लोगों ने कांग्रेस के टिकट की दावेदारी पेश की है. सबसे अधिक भरतपुर शहर विधानसभा सीट से 19 लोगों ने टिकट पाने के लिए आवेदन किया है. इसी तरह नगर विधानसभा सीट से अभी तक 12 लोगों के आवेदन आ चुके हैं. वैर विधानसभा से 3 आवेदन आ चुके हैं. बयाना-रूपबास विधानसभा सीट से 12 लोगों ने आवेदन किया है.सबसे कम आवेदन डीग-कुम्हेर विधानसभा से मात्र दो आवेदन आए हैं.
किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट
भरतपुर की सातों सीटों पर 64 आवेदन में सभी विधानसभाओं के विधायकों के आवेदन भी आ चुके हैं. इसके अलावा जो जमीनी स्तर पर चुनाव लड़ने के लिए अपना प्रचार-प्रसार कर रहे थे, वह सभी संभावित उम्मीदवार अपना आवेदन दे चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि सातों विधानसभा में कांग्रेस किस-किस चेहरे पर अपना दांव खेलती है. किसे टिकट देकर चुनावी मैदान में उतरती है.
ये भी पढ़ें