Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा या कहे संभागीय मुख्यालय के दौरे कर रहे हैं. साथ ही दोनों ही पार्टियों एक दूसरे पर कई मुद्दों को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं. इसी क्रम में उदयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता सुभाषिनी शरद यादव पहुंची.
उन्होंने केंद्र सरकार पर मणिपुर में महिला हिंसा पर सवाल उठाए और महिला आरक्षण बिल पर भी अपनी बात रखी. यही नहीं उन्होंने यह तक सवाल खड़ा किया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कई बार मीडिया के सामने आकर सवालों के जवाब दिए हैं. दो कार्यकाल गुजरने वाली है, पीएम मोदी क्यों मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं.
'लिस्ट आने पर सब साफ हो जाएगा'
राजस्थान में पार्टी में टिकट बंटवारे और बाहरी दावेदारों पर सुभाषिनी ने कहा कि उदयपुर के बाहरी प्रत्याशी की बात आ रही है तो लोकतंत्र में कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकते हैं. मेरे पिता तीन प्रदेशों से सांसद बनाकर संसद तक पहुंचे है. जब टिकटों को घोषणा होगी और सूची जारी होगी तो सब साफ हो जाएगा. सभी का सम्मान रखा जाएगा, चाहे कार्यकर्ता हो या पदाधिकारी. साथ ही राहुल गांधी के राजस्थान में करीबी टक्कर वाले बयान पर कहा कि इंडिया गठबंधन के आगे बीजेपी अभी कमजोर है, हमारा 60 प्रतिशत वोट शेयर है. वहां भी हम करीबी टक्कर मन रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कहा कि सरकार नहीं बना पाएंगे. इस बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी.
'अब तक पीएम मोदी मीडिया के सामने क्यों नहीं आए ?'
सुभाषिनी ने आगे कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब भी विदेश यात्रा से आते थे तो मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे और सवालों के जवाब देते थे, यहां तक कि इसमें पहले भी जो हुए उन्होंने भी किया, अटल बिहारी वाजपेयी ने तक किया लेकिन दो कार्यकाल निकल गए लेकिन अब तक पीएम मोदी मीडिया के सामने नहीं आए. साथ ही महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हिंसा पर बोलीं कि चाहे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार हो, मध्य प्रदेश में बीजेपी की हो, सभी महिलाओं की सुरक्षा करें, सशक्तिकरण की बात करें, राजनीति नहीं करें. वहीं महिला आरक्षण बिल की बात है तो हम समर्थन करते हैं लेकिन ऐसा संशोधन तो करें की बैकवर्ड महिला को भी लाभ मिले. साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई जा रही है इस पर भी सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ें: Kota News: कोटा में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ, अब लोगों की जयपुर की दौड़ होगी खत्म