Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. ऐसे में पार्टियों में देवदारी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस की बात करें तो ब्लॉक स्तर पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नेताओं ने आवेदन भी कर दिए हैं. अब किसे टिकट मिलेगा यह सभी में मन में प्रश्न है.इस प्रश्न का जवाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया है. उदयपुर पहुंचे डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया कि प्रदेश में किसे विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा.


गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार सुबह महाराणा दबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वह राजसमंद जिले के नाथद्वारा गए जहां श्री जी वरिष्ठ नागरिक संस्था का सम्मान समारोह और फिर रेलमगरा में भील समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. 


नाराज लोगों को जोड़ेंगे
डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया के कई सवालों के जवाब उन्होंने दिए. सलूंबर में बागी हुई थी रेशमा मीणा को देहात जिला कार्यकारिणी में जगह देने पर हुए पार्टी में विरोध के सवाल पर कहा कि जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सभी से विचार-विमर्श कर बनाते हैं और हमें भेजते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूची को अप्रूव करती है. अगर कोई कार्यकर्ता रह गया है जो काम करने वाला है उसे और जोड़ देंगे.जो कांग्रेस में जुड़ना चाहते हैं, बीच में भटक गए थे और कांग्रेस की रीति नीति में विश्व करते हैं, ऐसे लोगों को मौका देने में कोई हर्ज नहीं है. 


किन लोगों को मिलेगा चुनाव का टिकट


बाहरी नेताओं की दावेदारी के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में कहीं से भी कोई भी दावेदारी कर सकता है. संविधान में भी है और यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है.उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस से टिकट मांग रहा है वह कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रख रहा है.टिकट एक को मिलेगा 100 को नहीं. फिर टिकट किसे मिलेगा, इस सवाल पर डोटासरा ने कहा कि टिकट उसे मिलेगा जो अपने इलाके में है, लोगों के सुख-दुख में भागीदार है.लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला रहा है.पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहा है.हमारा पैमाना टिकट के लिए ऊपर अभिशंषा करने का एक ही रहेगा, लोग क्या चाहते हैं, किसको पसंद करते हैं. मांगना अलग बात है लेकिन मिलेगा उसी को जो लोगों के दिलो में राज करता हो, पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करता हो.


ये भी पढ़ें


Bharatpur News: भरतपुर में कॉलोनी में जलभराव से परेशान रिक्शा चालक पानी की टंकी पर चढ़ा, जानें फिर क्या हुआ?