Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत की योजनाओं से सरकार रिपीट करने में जुटी कांग्रेस, BJP इन मुद्दों से तख्तापलट की तैयारी में
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सरकार रिपीट करने के लिए कांग्रेस सीएम गहलोत की योजनाओं पर निर्भर है, तो बीजेपी की ओऱ से अमित शाह का उदयपुर दौरा प्रस्तावित है.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले एक साल में जितनी योजनाएं लागू कर लोगों तक पहुंचाई हैं, उन्हें दोहराते हुए कांग्रेस अपनी सरकार रिपीट करने में जुटी हुई है. वहीं बीजेपी राजस्थान में तख्तापलट करने के लिए केंद्र पर निर्भर है. बड़ी बात यह है कि दोनों ही पार्टियों ने मेवाड़ को केंद्र बना लिया है.
सीएम अशोक गहलोत मेवाड़ के लगातार दौरे कर रहे हैं तो अब बीजेपी की तरफ से केंद्र भी एंट्री मारने वाला है. इसी को लेकर 30 जून को उदयपुर में अमित शाह का दौरा है. केंद्रीय गृहमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. आइए जानते हैं बीजेपी किन मुद्दों को लेकर लोगों तक पहुंचने में लगी है.
अमित शाह की जनसभा में 50 हजार की भीड़ जुटाने में लगी बीजेपी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 30 जून को होने वाले दौरे के लिए बीजेपी की तरफ से लगातार बैठकें की जा रही हैं. यही नहीं दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान प्रदेश प्रभारी विजया रहाटकर भी उदयपुर के दौरे पर हैं. वह अलग-अलग जगह जाकर लोगों से बात कर रहीं हैं. बीजेपी इस जनसभा में 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने में लगी हुई है. इसके लिए शहर के बीच में स्थित गांधी ग्राउंड में 3 बड़े डोम तैयार किए जा रहे हैं.
इनमें उदयपुर संभाग से बीजेपी कार्यकर्ता तो आएंगे ही, इसके अलावा भी जनजाति क्षेत्र के लोगों के आने का भी दावा किया जा रहा है. बीजेपी अमित शाह के इस दौरे को राजस्थान में चुनावी शंखनाद और विजयी संकल्प की जनसभा बता रही है. इसके लिए शहर को पूरी तरह से सजाया जा रहा है.
पीएम मोदी के 9 साल के काम को बीजेपी ने बनाया मुद्दा
बीजेपी लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को मेवाड़ से चुनावी शंखनाद करेंगे. बीजेपी से केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजनों के तहत 30 जून को उदयपुर में लोकसभा सम्मेलन होगा. इसमें गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. जनसभा में 50 हजार लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया. मोदी सरकार के 9 साल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाने, तीन तलाक हटाने, सहकारिता का अलग से मंत्रालय बनाने, रेल और सड़क के क्षेत्र में विकास करने और लोगों के लिए अनगिनत योजनाएं लागू करने सहित अन्य को लेकर लोगों तक पहुंच रहे हैं.