Rajasthan Assembly Elections 2023: देश के 4 राज्यों के साथ-साथ राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान के इस सियासी समर में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. राजस्थान में सत्ता पाने की चाहत में भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन किया था. बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा राजस्थान की चारों दिशाओं से शुरू हुई थी जिनका समापन जयपुर में होगा. इस परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं.


वहीं अब कांग्रेस ने सूबे में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है. जानकारी के अनुसार ईस्टर्न कैनाल मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 25 सितम्बर से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. राजस्थान के 13 पूर्वी जिलों की 86 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की नजर है. कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा के द्वारा 13 जिले के लोगों को ईआरसीपी को लेकर भाजपा द्वारा की गई वादा खिलाफी से अवगत कराया जाएगा.


25 सितंबर से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा
प्रदेश कांग्रेस की ओर से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक किया जाएगा. पांच दिन की जन आशीर्वाद यात्रा 13 जिलों की 86 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि यात्रा की शुरुआत कहां से होगी और कहां पर इसका समापन होगा. माना जा रहा है कि जयपुर या दौसा से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो सकती है और इसका समापन अजमेर में किया जाएगा. 


हाईटेक रथ पर निकाली जाएगी जन आशीर्वाद यात्रा 
कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए कांग्रेसी नेता एक हाईटेक रथ पर सवार होंगे. यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत प्रदेश नेता, मंत्री विधायक शामिल होंगे. यात्रा के दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा. कांग्रेस के नेता केन्द्र की सरकार को घेरते हुए राजस्थन की सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजना का बखान भी करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कॉलेज की छात्राओं का कमाल, 110 रोबोट से बनाया भारत का मैप