Rajasthan Election 2023: 'पांच राज्यों में कांग्रेस की जीत से I.N.D.I.A. होगा मजबूत,' चुनाव के बीच सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा
Rajasthan Election 2023 News: पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने कहा कि 5 राज्यों में कांग्रेस की जीत से I.N.D.I.A. गठबंधन मजबूत होगा. इससे साल 2024 लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल करने में मदद मिलेगी.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में साल 1993 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद, प्रदेश में हर पांच साल प्रदेश की सत्ता बदल जाती है. वर्तमान में प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता विकास कार्यों का हवाला देते हुए दावा कर रहे हैं कि इस बार ये रिवाज बदलेगा. बुधवार को कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी बुधवार (8 नवंबर) को उम्मीद जताई कि हर पांच साल में सत्ता बदलने का चलन इस बार खत्म हो जाएगा और प्रदेश में दोबारा उनकी सरकार बनेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी पर विकास के मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा, ''राजस्थान में पिछले 30 साल से एक चलन बना हुआ है कि पांच साल तक बीजेपी सत्ता में रहेगी और अगले पांच साल तक कांग्रेस सत्ता में रहेगी. इस बार ये चलन समाप्त होने वाला है.'' उन्होंने कहा, ''लोग केंद्र में बीजेपी के शासन को देख कर ऊब गए हैं और वो बदलाव चाहते हैं. बीजेपी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमारा मुद्दा विकास ही रहेगा.''
'कांग्रेस की राजस्थान में रिपीट होगी सरकार'
बागियों को लेकर सचिन पायलट ने कहा, ''पार्टी पूरी तरह से एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है. इसलिए मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि राजस्थान में कांग्रेस की राजस्थान में रिपीट सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि इस बार इन दोनों राज्यों में भी कांग्रेस भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी.'' राजस्थान की टोंक विधानसभा से दोबारा कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि तेलंगान विधानसभा चुनाव के परिणाम सबको चौंका देंगे, इस बार यहां भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
'जीत से I.N.D.I.A. गठबंधन होगा मजबूत'
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का I.N.D.I.A. के महागठबंधन पर होने वाले असर को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ''अगर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हमारी सरकार बनती है, तो इससे कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन और मजबूत होगा और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी I.N.D.I.A. गठबंधन को जीत हासिल होगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: ज्वेलर के साथ लूटपाट और हत्या करने वाले 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक ही परिवार से हैं आरोपी