Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव की तारीख बदलने पर आई कांग्रेस और BJP की प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?
Rajasthan Election 2023 News: चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव के तारीख में बदलाव पर कांग्रेस और BJP नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
इलेक्शन कमीशन ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है. सोमवार को पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ था. तब से ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के तारीख को लेकर के कई नेता तारीख में परिवर्तन की मांग कर रहे थे. इस पर सुनवाई करते हुए इलेक्शन कमीशन ने तारीख में बदलाव कर दिया है. अब राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 नवंबर के बदले 25 नवंबर 2023 को होगा.
विधानसभा चुनाव की तारीख बदल जाने से कई नेता अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. हर कोई इस फैसले का स्वागत किया है क्योंकि 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी है और उस दिन राज्य में बहुत शादियां भी है, ऐसे में उस दिन कम मतदान होने की संभावना जताई जा रही थी. इसके चलते चुनाव आयोग ने मतदान के तारीख में परिवर्तन कर दिया.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On the change of dates of the Assembly polls in Rajasthan, BJP MP and election candidate Rajyavardhan Singh Rathore says, "This is a good thing. The Election Commission wants more voting to happen...This is a good decision...I welcome it." pic.twitter.com/RiZPzeToyR
— ANI (@ANI) October 11, 2023
सांसद राज्यवर्धन राठौड़ दी प्रतिक्रिया
राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा है कि यह बहुत अच्छी बात है, चुनाव आयोग और हर राजनीतिक पार्टी चाहेगी कि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो. शादी की तैयारियों के बीच समय निकालकर मतदान करना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता, इसलिए हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं.
#WATCH | Jaipur: On change of dates of Assembly poll in Rajasthan, state minister Pratap Singh Khachariyawas says, "It is good that the dates have been changed because elections are held for the people and a people at large number should participate...I want to thank the election… pic.twitter.com/LZ8RBfDUTq
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 11, 2023
प्रताप सिंह खाचरियावास कही ये बात
राजस्थान में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों में बदलाव पर, राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि अच्छी बात है की चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों को बदला है, हमारी पार्टी की मांग थी कि इसको बदला जाए, अच्छा है की चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है, उस दिन देव उठनी एकादशी है और उस दिन राज्य में बहुत शादियां भी है, ऐसे में चुनाव भी कम होता, तो चुनाव आयोग का यह फैसला सही है.
खाचरियावास ने कहा कि यह अच्छी बात है. देवउठनी ग्यारस को राजस्थान में बड़े तादाद में शादियां होती हैं. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और कहा था कि देवउठनी ग्यारस को चुनाव नहीं कराकर उसके बाद कराए. चुनाव आयोग ने जनता की मांग को समझा, उसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं.
#WATCH जयपुर: राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "चुनाव आयोग का बहुत-बहुत धन्यवाद। देवउठनी ग्यारस पर राजस्थान में बहुत शादियां होती हैं... यह जनता की आवाज़ थी, जिसे चुनाव आयोग ने माना, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।" pic.twitter.com/CfQHTLZdQE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
राजेंद्र राठौड़ ने क्या कहा
राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी कहा है कि चुनाव आयोग का बहुत-बहुत धन्यवाद. देवउठनी ग्यारस पर राजस्थान में बहुत शादियां होती हैं... यह जनता की आवाज़ थी, जिसे चुनाव आयोग ने माना, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पूर्व विधायक मामन सिंह BJP सांसद पर भड़के, कहा- 'बाबा की लंगोट टांक देंगे'