Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान बीजेपी (BJP) ने कल नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें ऐसे कई चेहरे हैं. इन चेहरों लेकर खूब चर्चा भी हो रही है, लेकिन इनमें दो चेहरे ऐसे हैं, जो पहले बीजेपी के सांसद और विधायक भी रहे हैं. हम बात कर रहे हैं राजसमंद की बीजेपी सांसद दिया कुमारी (Diya Kumari) और टोंक-सवाईमाधोपुर से दो बार के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ( Sukhbir Singh Jaunapuria) को मिली नई जिम्मेदारी की.


दरअसल, दिया कुमारी को दुबारा महामंत्री और सुखबीर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. दिया कुमारी 2013 में सवाईमाधोपुर से बीजेपी की विधायक भी रहीं है. सुखबीर जौनापुरिया हरियाणा के सोहना से निर्दलीय विधायक रहे हैं. अब उनकी नई नियुक्ति के साथ ही ये चर्चा भी छिड़ गई है कि वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है, लेकिन दोनों सांसदों का कहना है कि वो अभी पार्टी के लिए काम करेंगे. दोनों ही अभी विधानसभा चुनाव लड़ने की नहीं सोच रहे हैं. एबीपी न्यूज से साख बातचीत में दोनों ने अभी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. 


अभी कोई तैयारी नहीं
सांसद दिया कुमारी ने कहा "मुझे दूबारा महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. हम चुनाव में मेहनत से काम करेंगे. अभी टीम की घोषणा की गई है. हम पहले की तरह काम कर रहे हैं. इसमें कोई इंडिकेशन (संकेत) नहीं है. सीपी जोशी हमारे अध्यक्ष हैं. हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे. विधान सभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी हमने सोचा नहीं है. ना ही ऐसी कुछ तैयारी है. पार्टी की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है. अभी तो मैं सांसद हूं. मेहनत और लग्न से काम करना है. इस बार प्रदेश में सरकार वापस लानी है."


विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे
वहीं सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का कहना है कि हम निष्ठा से काम करेंगे. पार्टी ने नई जिम्मदारी दी है. मेहनत से काम करना है. हमारा कोई भी एमपी विधानसभा का चुनाव लड़ने नहीं जा रहा है. पार्टी के पास बहुत प्रत्याशियों की लिस्ट है. ऐसा थोड़ी है कि सांसद भी हम ही बनें और विधायक भी हम ही बनें. पार्टी में बहुत कार्यकर्ता हैं, जिन्हे चुनाव लड़ना है. हम तो पार्टी के लिए काम करेंगे. जोरदार तरीके काम किया जाएगा. क्योंकि समाज में माहौल भी है. पार्टी अगर संगठन में काम कराएगी तो कर लेंगे. ऐसा थोड़ी है कि बस पद पर ही बने रहना है. 


Borkheda Flyover: ट्रैफिक लाइट से मुक्त होगा कोटा, शहर को मिलने जा रही बोरखेड़ा फ्लाईओवर की सौगात