Rajasthan Election 2023: गहलोत सरकार पर दीया कुमारी का निशाना, कहा- 'कांग्रेस के पास समय था लेकिन...'
Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव से पहले बेजीपी नेता दीया कुमारी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती है. जनता सोच विचार कर वोट देगी.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार का भी सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार दीया कुमारी (Diya Kumari) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. उन्होंने सोमवार (23 अक्टूबर) को राजस्थान में कांग्रेस के "काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से" नारे को खारिज कर दिया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से तीन, चार महीनों पहले घोषणाएं करके लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती है. बीजेपी ने दीया कुमारी को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से हटाकर उनके लिए रास्ता बनाने के विरोध को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें होती रहती हैं.ऐसा हर चुनाव में होता है. उन्होंने कहा, पार्टी एक परिवार की तरह काम करती है और सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा.
कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की जनता पिछले पांच साल से पूरी तरह से तंग आ चुकी है. दीया कुमारी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी आंतरिक लड़ाई के कारण राजस्थान में कई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा, पिछले छह महीनों में कांग्रेस ने राजस्थान के लोगों को लुभाने की बहुत कोशिश की.
बीजेपी नेता दीया ने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने चुनाव से पहले कई घोषणाएं और वादे करके सीमाएं लांघ दी, लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिला और जमीन पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती कांग्रेस- दीया
उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस केवल घोषणाएं करके लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती. उन्होंने कहा कि लोग समझदार हैं और बहुत सोच-विचार के बाद वोट देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास समय था लेकिन उन्होंने इसका उपयोग नहीं किया. बीजेपी नेता दीया कुमारी ने आगे कहा कि उन्होंने यानी कांग्रेस ने आम लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने बड़े-बड़े दावे किए लेकिन वास्तविकता में किसी को लाभ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: Rajasthan में ED के छापों पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, कहा- BJP कर रही दुरुपयोग