राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भारतीय जनता पार्टी को अपने सहयोगी जननायक जनता पार्टी से ही झटका लग सकता है. हरियाणा में बीजेपी, जेजेपी के साथ ही सरकार में हैं. पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला, हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम हैं. अब उनके एक दावे से खलबली मच गई है. दरअसल, राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान दुष्यंत ने दावा किया कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ेगी. इतना ही नहीं दुष्यतं ने राजस्थान की 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. 


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने बुधवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर पिछले पांच वर्षों से राज्य को 'लूटने' का आरोप लगाया.


सीकर में चौधरी देवीलाल की जयंती मनाएगी जेजेपी
राजस्थान के सीकर में बुधवार को जननायक जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा : "आज भी (राजस्थान) सरकार विज्ञापनों के माध्यम से राज्य के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. लेकिन राजस्थान के लोग कांग्रेस के झूठ के लिए उसे करारा जवाब देंगे." 


उन्‍होंने कहा, ''हमारा लक्ष्य राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ना और यहां पार्टी कैडर को मजबूत करना है. पिछले दिनों अजय सिंह चौटाला दांता रामगढ़ से जीते थे, जबकि चौधरी देवीलाल सीकर से लोकसभा चुनाव जीते थे. आज उनके क्षेत्रों के लोग उत्साहपूर्वक हमारे साथ जुड़ रहे हैं."


पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि जेजेपी 25 सितंबर को सीकर में चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती मनाएगी.


Udaipur News: स्कूल के दही हांडी कार्यक्रम में सीमेंट का पिलर गिरा, दो बच्चियों की दर्दनाक मौत


बता दें इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. राज्य में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी वापसी को लेकर पूरा जोर लगा रही है तो वहीं कांग्रेस, राज नहीं रिवाज बदलने की कोशिश में है.