Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे शासन सचिवालय में होगी.  जहां पर आगे की चुनाव की पूरी जानकारी दी जाएगी. राजस्थान में चुनाव को लेकर के हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि आचार संहिता लगने के बाद यहां पर टिकटों के बंटवारे की भूमिका तैयार हो जाएगी. वहीं खुद चुनाव आयोग इस पर एक बड़ी बैठक कर रहा है. दरअसल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के द्वारा एक सूचना दी गई है कि शासन सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. वहीं अब राजनीतिक दलों में भी हलचल बढ़ गई है. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सीब्ल्यूसी की बैठक होगी. 


पिछली बार तीन दिन पहले लगी थी 


राजस्थान में वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव में 6 अक्टूबर को आचार संहिता लगा दी गई थी. इसलिए यहां पर इसबार इसे देरी से देखा जा रहा है. हालांकि, चुनाव आयोग की तैयारी तेज चल रही है. अब यहां से आगे की गतिविधि पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी. इसके साथ अब आगे की चुनाव की डेट आने के बाद यहां का माहौल पूरी तरह से बदल जाएगा. 


 अब टिकट पर सबकी नजरें 


आचार संहिता लगने के बाद से सबकी नजर यहां पर टिकटों पर रहेगी. कांग्रेस और भाजपा ने इसके लिए कसरत शुरू कर दी है. दोनों दलों में मंथन चल रहा है. कांग्रेस के दिग्गज दिल्ली में है. वहीँ भाजपा के दिग्गज भी इसपर जुट गए है. पीएम के दौरे भी यहां पर अब कई होने वाले है. आचार संहिता लगने के बाद ही टिकटों के जारी करने की तैयारी चल रही थी. अब उसपर मुहर लग गई है. हालांकि, पिछले कई दिनों से टिकटों की घोषणा की चर्चा का माहौल गर्म है. बसपा ने कल टिकट जारी करने की बात कह दी थी लेकिन अब उसे टाल दिया गया है. आप ने भी आचार संहिता का इन्तजार किया है. इसके बाद सभी दलों की लिस्ट आ जाएगी.