Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति के इंतजार के बीच अब चुनाव संबंधी पांच से छह कमेटियों के गठन की चर्चा तेज हो गई है.कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद के बीच ये कमेटियां मरहम का काम करेंगी. इन कमेटियों में से पांच कमेटियों में राजस्थान के नेता और एक कमेटी में केंद्रीय नेता शामिल होंगे. 


कांग्रेस में जारी है बैठकों का दौर


विधानसभा चुनाव से पहले एआईसीसी ने चुनावी राज्यों को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसी के तहत पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत प्रदेश सह प्रभारियों की भी बैठक हाईकमान के साथ हुई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी बैठक दिल्ली में होने वाली थी. लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह टल गई थी. इसके भी जल्द होने की चर्चा है. इसी बीच कमेटियों के गठन की कवायद शुरू की जा रही है. 


जिन कमेटियों के गठन की चर्चा है, उसमें कैंपने कमेटी, मैनिफेस्टो कमेटी, मीडिया कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी और सोशल मीडिया कमेटी शामिल हैं. इनके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई जाएगी. कहा जा रहा है कि कैंपने कमेटी का प्रमुख सचिन पायलट को बनाया जा सकता है. 


क्या काम करेंगी ये कमेटियां


इन कमेटियों के गठन के बाद प्रदेश का चुनाव अभियान ये कमेटियां ही संचालित करेंगी. चुनाव के दौरान सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में होंगे, वैसे में ये कमेटियां पूरे चुनाव अभियान पर नजर रखेंगी और कोऑर्डिनेशन का काम करेगी. ये कमेटियां ही चुनावी संबंधी हर गतिविधि पर नजर रखेंगी. वहीं राष्ट्रीय नेताओं की राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी चुनाव में उम्मीदवारी की दावेदारी करने वाले नामों की स्क्रीनिंग करेगी. इस स्क्रीनिंग के बाद ही प्रत्याशी फाइनल होंगे. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान की इस योजना के बच्चों को आज पैसे भेजेंगे सीएम अशोक गहलोत, लाभार्थियों से करेंगे संवाद