Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां जोरों से चुनाव की तैयारियां कर ही रही है. वहीं अब निर्वाचन आयोग (Election Commission) भी पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और उदयपुर (Udaipur) कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव में खर्चों की रेट लिस्ट तय की है.


दरअसल, अरविंद पोसवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव में खर्चों की रेट लिस्ट तय की है. इसमें चाय कॉफी पांच और 13 रुपये तो रसगुल्ले 210 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जोड़े जाएंगे. इसके अलावा भी फल से लेकर खाने तक का पूरा व्यय मेन्यू डिसाइड किया गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से खर्चों की लिस्ट पर जो मुहर लगाई गई है, वह प्रत्याशियों के खाते में जुड़ेगी.


खर्चों की लिस्ट पर आयोग की मुहर
इसमें अगर कोई प्रत्याशी सभा करता है, तो उसके लिए सामान की लिस्ट भी जारी की गई है. जिसमें एक प्लास्टिक कुर्सी पांच रुपये, पाइप कुर्सी तीन रुपये, वीआइपी कुर्सी 105 रुपये, लकड़ी का टेबल 53 रुपये, ट्यूब लाइट 10 रुपये, हेलोजन 500 वॉल्ट 42 रुपये, एक हजार वॉल्ट के 74 रुपये और वीआइपी सोफा सेट का खर्चा 630 रुपये हर दिन के हिसाब से जुड़ेगा. वहीं अगर खाद्य पदार्थ की व्यवस्था की जाएगी, तो उसमें आम 63 रुपये, केला 21 रुपये, सेब 84, अंगूर 84 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जोड़ा जाएगा.


ये होगा चुनाव प्रचार का खर्च
वहीं आरओ पानी की कैन 20 लीटर की 20 रुपये जबकि मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम प्रिंट रेट पर और गन्ने का रस प्रति छोटा ग्लास 10 रुपये का एक, बर्फ की सिल्ली दो रुपये प्रति नग के हिसाब से जोड़ी जाएगी. वहीं खाने के लिए 71 रुपये प्रति प्लेट जोड़ा जाएगा. अब बात आती है चुनाव प्रचार की जो प्रत्याशी की घोषणा होते ही जगह जगह देखने को मिल जाएगा. 


इसमें सामग्री के खर्चों की बात करें तो प्लास्टिक झंडे 2 रुपये, कपड़े के झंडे 11 रुपये, स्टीकर छोटा 5 रुपये, पोस्टर 11 रुपये, कट आउट वुडन, कपड़ा, प्लास्टिक के 53 रुपये प्रति वर्ग फीट, होर्डिंग 53 रुपये, पेंपलेट 525 रुपये प्रति हजार के हिसाब से लगेंगे. वहीं वाहन खर्चा प्रतिदिन कार 5 सीट से कम का किराया 2625 रुपये, कार टाटा इनोवा या समकक्ष पर 3675 रुपये, मिनी बस 20 सीटर 6300 रुपये, बस 35 सीटर का 8400 रुपये, टैम्पो 1260 रुपये, वीडियो वैन 5250 रुपये, वाहन चालक मजदूरी 630 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से खर्च तय किया गया है.


Rajasthan Election 2023: चुनावी माहौल में हेलिकॉप्टर के किराए ने भरी उड़ान, 5 लाख रुपये प्रति घंटे में नेता कर रहे बुकिंग