Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही एफएसटी और एसएसटी टीम सक्रिय हो गई है. जगह-जगह नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सोमवार (30 अक्टूबर) को अधिसूचना जारी होते ही एईओ और एफएसटी टीम भी सक्रिय हो गई है. ये टीमें जिले में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों पर सख्त नजर रख रही हैं और सभी वाहनों की गहनता से जांच कर आगे भेजा जा रहा है. जब्त वाहनों के प्रकरणों के निस्तारण के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शिकायत समिति का गठन किया है.


इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50 हजार से अधिक राशि मिलने पर बताना होगा कि राशि कहां से आई है? इस राशि को कहां लेकर जा रहे हैं. इस दौरान जिला कलेक्टरन लोकबंधु ने लोगों से अपील की है कि 50 हजार से ज्यादा लेकर सफर न करें. अगर पैसा लेकर जाना जरूरी है, तो नगद राशि के बैंक स्टेटमेंट या जहां से आपको नगद रुपये मिले हैं उसकी जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि बिना बिल के कोई भी कीमती धातु, रत्न-आभूषण या किसी प्रकार की सामग्री का परिवहन ना करें. जिला निर्वाचन आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद किसी भी प्रकार की अवैध धातु, शराब, अफीम, गांजा-चरस सहित अवैध हथियारों का उपयोग न करें, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


सीईओ की अध्यक्षता में शिकायत समिति का गठन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी टीम द्वारा नाकाबंदी और तलाशी अभियान के दौरान जब्त नकदी और अन्य वस्तुओं को रिलीज करने और इससे संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता में शिकायत समिति का गठन किया है. जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की परेशान न हो. 


पर्यवेक्षक पहुंचे भरतपुर 
विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गए पर्यवेक्षक भरतपुर पहुंच गए हैं. मंगलवार (31 अक्टूबर) को तीनों पर्यवेक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीग और भरतपुर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान पर्यवेक्षकों ने संबंधित अधिकारियों से अब तक चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, इस बार 9 की जगह इतने घंटे होगी वोटिंग