Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनावी माहौल शुरू हो चुका है. ऐसे में 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी की उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले स्थित मानगढ़ धाम में बड़ी सभा होने वाली है. इसको लेकर कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित अन्य कांग्रेस नेता उदयपुर पहुंचे. उन्होंने BJP को लेकर कई निशाने साधे. यही नहीं, यह तक कहा कि 25 में से 25 सांसद दो बार से जा रहे हैं. ऐसी पार्टी है यह कि एक कमरे में साथ नहीं बैठ सकती, तो क्या विकास करेगी?


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को हमारे नेता राहुल गांधी उदयपुर आ रहे हैं. इसी बैठक को लेकर हम यहां पर आए हैं. यहां तीन जिलों की बैठक करेंगे, उसके बाद बांसवाड़ा जाएंगे और वहां के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से मानगढ़ धाम को लेकर जो राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की थी. वह नहीं कर पाए, लेकिन हमारी सरकार से जो भी कुछ संभव होगा वह किया जाएगा. चुनावी बिल्कुल बज चुका है और हम भी आदिवासी दिवस पर आदिवासियों के साथ में कांग्रेस पार्टी का चुनावी शंखनाद करेंगे.


'2024 में पीएम मोदी नहीं रहेंगे PM'
उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना में सरकार बन रही है, तो मैं सोचता हूं कि 2024 पीएम मोदी के लिए कठिन होगा. इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि वह तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे. पीएम मोदी सिर्फ मन की बात करते हैं, काम की बात नहीं. क्योंकि 6-7 बार राजस्थान आ चुके हैं, लेकिन काम की बात नहीं की है. उन्होंने जो वादे किए वह शायद भूल चुके हैं या वह वादे पूरे करना नहीं चाहते. कोई घोषणा नहीं की उन्होंने.


BJP दो टुकड़ों में बंटी है
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी टुकड़ों में बटी हुई है. यह तो प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई ही नहीं पा रहे हैं. यह तो आपस की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक साथ एक कमरे में यह लोग नहीं बैठ सकते हैं. यह अभी जो अभियान चला रहे हैं, नहीं सहेगा राजस्थान. यह अभियान तो इनके 25 सांसदों पर लागू है. इन चार साढे चार साल में कोई काम नहीं किया, जबकि दो टर्म से 25 में से 25 सांसद जा रहे हैं. इसके बाद भी एक भी गिनने जैसा काम नहीं किया. राजस्थान सरकार की गुड गवर्नेंस से लोग खुश है, आक्रोश केंद्र पर हैं.


जालीवाला बाग से भी कम नहीं मानगढ़ धाम की घटना: रंधावा
सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि 9 अगस्त को आदिवासी दिवस है. उस दिन राहुल गांधी मानगढ़ धाम आ रहे हैं. जब मैंने इस मानगढ़ धाम की हिस्ट्री पढ़ी तो पता चला कि यह जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी कम नहीं है. यहां देश के लिए कई आदिवासियों ने शहादत दी. उनकी शहादत को नमन करने और याद करने के लिए आदिवासी दिवस मनाएंगे. कई कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस आदिवासी दिवस के उत्सव में हम भाग लेकर सभी शहीदों को नमन करेंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान की इस सीट पर जो जीता चुनाव, उसी दल की बनती है सरकार, हर बार बदल जाता है समीकरण