Rajasthan Elections 2023: गोविंद सिंह डोटासरा का BJP पर बड़ा जुबानी हमला, बोले- 'सीपी जोशी को अध्यक्ष क्यों बनाया जब...'
Rajasthan Election: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जबसे CP जोशी को अध्यक्ष बनाया गया है, एक भी कार्यक्रम संगठन की ओर से जारी नहीं किया जाता है. सीपी जोशी को पता ही नहीं होता कब क्या कार्यक्रम करना है.
Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस (Congress) के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. डोटाससरा ने पीसीसी में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी में संगठन जीरो है. उन्होंने कहा "जब राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) बीजेपी के प्रोग्रामों का एलान कर देते हैं, तो पार्टी ने सीपी जोशी (CP Joshi) को अध्यक्ष ही क्यों बनाया है. जब उनकी इतनी भी नहीं चलती."
डोटासरा बोले- ' राजेंद्र राठौड़ सीपी जोशी पर हावी'
गोविंद सिंह डोटासरा ने इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि जब से सीपी जोशी को अध्यक्ष बनाया गया है, एक भी कार्यक्रम संगठन की ओर से जारी नहीं किया जाता है. सीपी जोशी को पता ही नहीं होता कब क्या कार्यक्रम करना है. डोटासरा ने कहा "राजेंद्र राठौड़ सीपी जोशी पर हावी हैं." उन्होंने कहा कि संगठन का जो थोड़ बहुत काम करते थे, वो पुनियां करते थे. हालाकिं कि वो भी कोई बड़ा आंदोलन या प्रदर्शन नहीं कर पाए.
डोटासरा ने बीजेपी से पूछा ये सवाल
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्होंने ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष को हटाया. इसके बाद भी ये लोग ओबीसी हितैषी होने का दावा करते हैं. यदि बीजेपी इतनी ही बड़ी ओबीसी की हितैषी है, तो पुनियां को हटाकर सामान्य वर्ग का प्रदेशाध्यक्ष क्यों बनाया. हालाकिं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ये भी कहा कि कांग्रेस जाति- धर्म की बात नहीं करती.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम 36 कौम की बात करते हैं. साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने ये भी कहा कि बीजेपी वोट की खातिर किसी वर्ग विशेष की बात करती है. इसके बाद बीजेपी उसी वर्ग विशेष अन्याय करती है. अत्याचार करती है.