Hanuman Beniwal May Join NDA: भाजपा एनडीए के पुराने घटक दलों को जोड़ने की तैयारी में है. अब जब बिहार में उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान के वापस आने की चर्चा तेज हो गई तो वहीं यूपी में ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) भी एनडीए में लौट आये है. अब सबकी नजरें राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) पर है. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पिछले दिनों राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ कई सभाएं और आंदोलन किया है. इसके बाद से हनुमान बेनीवाल अचानक से भाजपा पर हमला करना कम कर दिया है.
अब जब पीएम नरेंद्र मोदी (NarendraModi) 28 जुलाई को खुद नागौर (kharnal) आ रहे हैं तो चर्चा है कि हनुमान बेनीवाल एनडीए की तरफ वापस आ सकते हैं. हालाँकि, हनुमान बेनीवाल ने इसपर कुछ नहीं कहा है. सियासी गलियारे में चर्चा तो यहां तक है कि हनुमान बेनीवाल को केंद्र की मोदी सरकार में शामिल किया जा सकता है. इसलिए अभी मंत्रिमंडल के फेरबदल में देरी भी की जा रही है. अब इन्तजार है 28 जुलाई से पहले का.
क्यों बन रहे समीकरण
सांसद हनुमान बेनीवाल अग्निवीर और किसानों के मुद्दे को लेकर एनडीए से अलग हुए थे. मगर अब किसानों के बिल वापस हो चुके हैं. और पीएम नरेंद्र मोदी खुद खरानल से किसानों को किसान सम्मान निधि राशि (KISAN SAMMAN NIDHI) भेजेंगे. इससे हनुमान बेनीवाल के अनुसार काम समझा जा रहा है. इसे सहमति के समीकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि हनुमान बेनीवाल इन दिनों भाजपा पर हमला बोलना इसी लिए कम कर दिया है. ऐसे में अब वापसी की बात होने लगी है.
उपचुनाव में दिखाई थी ताकत
राजस्थान में हुए लगभग 8 सीटों के उपचुनाव में आरएलपी ने अपनी पूरी ताकत दिखाई थी. इसका अंदाजा कांग्रेस और भाजपा दोनों को है. दोनों दल हनुमान के साथ जाने की तैयारी में है. अब एनडीए के साथ आ रहे दलों ने संकेत दे दिए हैं कि उनकी भाजपा की सरकार में भागेदारी बढ़ेगी. नागौर लोकसभा की सीट भाजपा ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को दी थी. उस दौरान हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी.