Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान की सियासत में कांग्रेस का एक दिग्गज नेता चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. पंजाब के प्रभारी और बाड़मेर के बायतू से विधायक हरीश चौधरी कि नेताओं से मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. हाल ही के दिनों में हरीश चौधरी ने सचिन पायलट, परसादी लाल मीणा समेत कई नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद से चौधरी प्रदेश की सियासत में चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. इसके अलावा उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सुलह को लेकर भी बयान दिया.
राहुल गांधी से भी की थी मुलाकात
इससे पहले हरीश चौधरी ने 27 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि हरीश चौधरी को राजस्थान कांग्रेस के कथित प्लान की कोई जानकारी है, या फिर हो सकता है प्रदेश में सचिन पायलट को नई जिम्मेदारी मिलने जा रही हो जिसके बारे में चौधरी को पता है.
'पायलट को लेकर कोई बात नहीं है'
वहीं इन सबके बीच हरीश चौधरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम को राजस्थान में कोई नई जिम्मेदारी मिलने वाली है, इसको लेकर उनकी किसी से भी बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इसका अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास है.
'सुलह के लिए किसी की जरूरत नहीं'
इसके अलावा हरीश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कथित विवाद को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ने बड़े और मेच्योर नेता हैं. इन दोनों नेताओं के बीच सुलह के लिए किसी की भी जरूरत नहीं है. चौधरी ने ये भी कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ें