Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान की जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार यहां 0.73 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. शाहपुरा और चौमूं में 83 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. इसके कई संकेत हैं. चौमूं में कांग्रेस ने नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है और बीजेपी ने विधायक राम लाल शर्मा को टिकट दिया था. इसलिए यहां पर लड़ाई कांटे की हो गई है. यहां के जातिगत समीकरण में भी बीजेपी और कांग्रेस ने सेंध मारी की है.
इस बार जयपुर के शाहपुरा विधानसभा सीट पर विधायक आलोक बेनीवाल और मनीष यादव में कड़ी टक्कर है. बीजेपी के उपेन यादव के साथ युवाओं ने खूब जोर दिखाया है. यहां पर इस बार 83.74 फीसदी मतदान हुआ है. इस सीट पर अधिक मतदान के पीछे युवाओं की बढ़ी भागीदारी को माना जा रहा है. शहर की हवामहल पर 76 फीसदी मतदान हुआ है. इस सीट पर भी पिछले बार की तुलना में अधिक मतदान हुआ है. चाकसू में 75.66 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि जयपुर की बाकी सीटों पर मतदान की स्थिति पहले जैसी ही रही है.
19 सीटों पर मतदान की स्थिति
जयपुर की कोटपूतली में 76.7, विराटनगर में 75.74, शाहपुरा 83.74, चौमूं 83.61 फीसदी मतदान रहा है. फुलेरा में 77.17, दूदू में 78.73, झोटवाड़ा 71.01, आमेर 77.59 में मतदान हुआ है. आमेर में पिछली बार की तुलना में दो फीसदी कम मतदान हुआ है. इसे दिवाली त्योहार से जोड़कर देखा जा रहा है. जमवारामगढ़ में 76.31, हवामहल में 76.02, विद्याधरनगर में 72.58 फीसदी मतदान हुआ है. सिविल लाइन में 69.96, किशनपोल में 76.87, आदर्श नगर में 72.98 फीसदी मतदान रहा है. मालवीयनगर में 69.46 फीसदी, सांगानेर में 70.42, बगरू में 72.06 फीसदी मतदान हुआ. इ दौरान चाकसू और बस्सी के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. इस बार बस्सी में 78.37 फीसदी तो वहीं चाकसू सीट पर 75.66 फीसदी मतदान हुआ है.
बढ़ा मतदान, बदले समीकरण
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 0.73 फीसदी मतदान बढ़ने के कई समीकरण बताये जा रहे हैं. किशनपोल, हवामहल, आदर्श नगर, सिविल लाइंस सीट पर जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो किया था, वहां मतदान फीसदी बढ़ा है. इन सीटों पर पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. अधिक मतदान को लेकर अभी से हार-जीत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply