Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान से बीजेपी के कुल 24 लोकसभा सदस्य हैं. मगर, इस समय एक सदस्य की चर्चा खूब हो रही है. 67 साल के उस सांसद की कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जमकर तारीफ कर दी है. इसके साथ ही मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने पीछे बैठे उस सांसद को हाथ जोड़कर नमस्कार किया.

इतना ही नहीं कल से ही लगातार बीजेपी में चर्चाओं का दौर चल रहा है. हर कोई जेपी नड्डा द्वारा तारीफ किये गए सांसद की चर्चा कर रहा है. क्योंकि, ये सांसद बेहद शांत और चर्चाओं से दूर रहते है. अब चूंकि, विधानसभा का चुनाव नजदीक है और ऐसे में सांसद की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा तारीफ किये जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. आइये जानते हैं कौन है वो 'जयपुर नरेश' बीजेपी के दो बार के सांसद.

लगातार दो बार के सांसद हैं बोहरा 
रामचरण बोहरा जयपुर से दो बार के लगातार बीजेपी सांसद हैं. वर्ष 2014 में मोदी लहर में राम चरण बोहरा ने बीजेपी के टिकट पर 5,39,345 मतों के अंतर से चुनाव को जीत लिया था. उसके बाद वर्ष 2019 में भी 4,30,626 मतों के अंतर से बोहरा को जीत मिली थी. दरअसल, कल जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में बीजेपी के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच पर बैठे सभी नेताओं का परिचय करवा रहे थे.

मंच पर पीछे की कुर्सी पर बैठे रामचरण बोहरा का नाम जैसे नड्डा ने लिए तुरंत उन्होने बोहरा को देखते हुए कहा, ' जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा और जिन्हे हम जयपुर नरेश कहते हैं. इसके बाद ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी. चूंकि, बोहरा यहां पर चर्चा में रहते नहीं और इसलिए नरेश कहने पर चर्चा तेज हो गई. 

राजनीति में 1995 से एक्टिव हैं बोहरा 
 वर्ष 1995-2000 तक बोहरा जयपुर के जिला प्रमुख रहे. उसके बाद 2000-04 भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात अध्यक्ष रहे. उसके बाद 2006-07 प्रदेश संयोजक आजीवन सहयोग निधि राजस्थान, 2007-09 राजस्थान बीजेपी में प्रदेश मंत्री रहे. 2013 में राजस्थान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रहे. 2013 में सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक बने और 2014 में जयपुर से सांसद और 2019 में दोबारा चुनाव जीते. साथ ही कई समितियों में रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बूंदी विधानसभा सीट पर इस बार होगा 'घमासान', कम वोट से मिली जीत के बाद पार्टी है अलर्ट