Rajasthan Assembly Elections 2023: जननायक जनता पार्टी राजस्थान में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. जेजेपी नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी अपने सदस्य बनाने से लेकर ग्राउंड लेवल पर तैयारी भी कर रही है. चौटाला ने कहा कि हरियाणा में हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है यह राजस्थान में भी जारी रहेगा और वहां साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह निर्णय हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है.
25 से 28 सीटों पर मजबूत दावेदारी
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी राजस्थान में 25 से 28 सीटों पर मजबूत दावेदारी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से हमारा पुराना रिश्ता है इसको लेकर हम आमजन के साथ खड़े रहेंगे. उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि राजस्थान में वो कोई पहले बार चुनाव नहीं लड़ रहे है, उनके पिता अजयसिंह चौटाला राजस्थान के 2 अलग-अलग स्थानों से विधायक रह चुके है.
तेजाणा लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
आपको बता दें कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को राजस्थान के नागौर जिले में तेजाणा लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. वीर तेजाजी मंदिर के साथ ही जहां मंदिर वहां पुस्तकालय थीम पर बनी तेजाणा लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए चौटाला नागौर पहुंचे थे. इस दौरान चौटाला ने कहा कि उनके दादा चौधरी देवीलाल का सपना था कि हर देवालय में पुस्तकालय होना चाहिए.
उन्हीं की याद में देवालय में पुस्तकालय बनाए जा रहे है. इस दौरान चौटाला ने चेन्नई में बने तेजाजी मंदिर में भी पुस्कालय बनाने की घोषणा की. वहीं दिल्ली में पहलवानों के धरने को लेकर जब उनसे मीडिया ने सवाल किया तो चौटाला ने कहा कि उनकी जो मांगी थी वह मानी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने मामले में अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कर लिया है.