Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बाकि हैं. ऐसे में प्रत्याशी भी टिकट की दौड़ में जुट चुके हैं. प्रदेश में कई ऐसी विधानसभा हैं, जिस सीट पर टिकट की दावेदारी करने वाले एक एक दर्जन से ज्यादा हैं. वहीं जोधपुर (Jodhpur) की सूरसागर विधानसभा सीट की बात करें तो ये सीट 2008 के सीमांकन के बाद से बीजेपी (BJP) के पास रही है.
2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की महिला और वयोवृद्ध उम्मीदवार सूर्यकांता व्यास ने कांग्रेस (Congress) के अयूब खान को हराकर जीत हासिल की थी. वो ही यहां से मौजूदा विधायक हैं. दरअसल, जोधपुर जिले की नौ विधानसभा सीटों में सूरसागर सीट कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. कांग्रेस बीजेपी की इस परंपरागत सीट पर जीत हासिल करने की हमेशा से कोशिश कर रही है.
CM गहलोत को जिताऊ उमीदवार की तलाश
इस बार सीएम अशोक गहलोत सूरसागर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत के लिए यहां से पार्टी का उम्मीदवार बदल रहे हैं. वहीं बीजेपी भी सूरसागर विधानसभा सीट को लेकर जिताऊ उम्मीदवारों तलाश में है. कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट के दावेदारों में अधिवक्ता आनंद पुरोहित, अजय त्रिवेदी अजय शर्मा,अनिल टाटिया पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, नरेश जोशी, सलीम खान, जफर खान सिंधी, डॉक्टर अयूब खान,साबुद्दीन खान का नाम शामिल है.
2 लाख 86 हजार से ज्यादा मतदाता
कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकतर इस सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया जाता रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी टिकट दावेदारों के कुछ नाम सामने आए हैं. इसमें मौजूदा विधायक सूर्यकांता व्यास, जगत नारायण जोशी देवेंद्र जोशी नरेंद्र कछवाहा, वरुण धानदिया, राजेंद्र बोराणा, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा सहित और भी दूसरे नाम शामिल हैं. बता दें सूरसागर विधानसभा सीट पर मतदाता 2 लाख 86 हजार से ज्यादा हैं.
इस विधानसभा सीट पर अधिकतर मतदाता माली, ब्राह्मण, मुस्लिम, एससी-एसटी, सिंधी, जैन, महेश्वरी, जाट, और रावण राजपूत समुदाय से हैं. सूरसागर विधानसभा सीट का सूरसागर क्षेत्र सांप्रदायिक हिंसा की दृष्टि से काफी सेंसिटिव माना जाता है.
यहां से कब कौन जीता
- 1977 नरपत राम बरवाड़- कांग्रेस
- 1980 नरपत राम बरवाड़- कांग्रेस
- 1985 नरपत राम बरवाड़- कांग्रेस
- 1990 मोहन मेघवाल- बीजेपी
- 1993 मोहन मेघवाल- बीजेपी
- 1998 भंवर लाल बला- कांग्रेस
- 2003 मोहन मेघवाल-बीजेपी
- 2008 सूर्यकांत व्यास- बीजेपी
- 2013 सूर्यकांत व्यास- बीजेपी
- 2018 सूर्यकांत व्यास- बीजेपी