Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. वहीं जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे राजस्थान में शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को भरतपुर के दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. नड्डा नदबई में जनसभा को संबोधित करेंगे.


29 जून को भरतपुर आएंगे जेपी नड्डा
दरअसल, पिछली बार विधानसभा में भरतपुर में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. भरतपुर में बीजेपी के खाते में एक सीट भी नहीं आई थी. वहीं इस बार चुनावी नतीजों को बदलने के लिए बीजेपी यहां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को भरतपुर के दौरे पर रहेंगे. जेपी नड्डा भरतपुर में बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय का उदघाटन करेंगे उसके बाद नदबई में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.


कांग्रेस भी लगा रही ताकत
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी यहां पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. इसलिए यहां सीएम गहलोत दौरे पर दौरे कर रहे हैं. हाल ही में सीएम गहलोत ने डीग- कुम्हेर का दौरा किया था. इससे पहले उन्होंने सीकरी कस्बे में किसानों की जनसभा को संबोधित किया था. पिछले छह महीनों में सीएम गहलोत सातवीं बार भरतपुर के दौरे पर आए हैं.


पिछली बार ऐसे थे चुनावी नतीजे
अगर पिछले चुनावी नतीजों की बात करें तों भरतपुर जिले में सात विधानसभा सीटों में से 4 सीट कांग्रेस ने जीती थी, 2 सीट बहुजन समाज पार्टी जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के गठबंधन पर राष्ट्रीय लोकदल ने जीती थी. वहीं बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत की योजनाओं से सरकार रिपीट करने में जुटी कांग्रेस, BJP इन मुद्दों से तख्तापलट की तैयारी में