Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में काैन होगा कांग्रेस का सीएम चेहरा? केसी वेणुगोपाल ने खोला पत्ता
KC Venugopal News: राजस्थान कांग्रेस की बैठक के बाद आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर बयान दिया है.
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की अध्यक्षता में खास बैठक हुई है. इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में टिकट के बंटवारे, उम्मीदवारों के सूची से लेकर सीएम फेस पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक के बाद दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर बयान दिया है.
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में सफलता मिली है. साथ ही उन्होंने कर्नाटक चुनाव में पार्टी को मिली जीत का भी जिक्र किया.
कल से कांग्रेस राजस्थान का कैंपेन शुरू
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कल से कांग्रेस राजस्थान में अपना कैंपेन शुरू करने जा रही है. इसमें समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया जाएगा, कांग्रेस नेता, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता घर-घर जाकर कैंपेन करेंगे. सरकार की योजनाओं और चुनावी मेनिफेस्टो के बारे में लोगों को बताएंगे. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है.
चुनावी राज्यों में रणनीति पर बैठकें पूरी
न्होंने कहा कि इसे लेकर इन चुनावी राज्यों में चुनाव की रणनीति पर बैठकें हो चुकी हैं. राजस्थान की अंतिम बैठक होने वाली थी जो 6 जुलाई यानी आज हो गई है. कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय हो चुकी है अब पार्टी कल से कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान में जीत रही है. कांग्रेस जीत सकती है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में कर दिया जाएगा. इसमें जिताऊ उम्मीदवार पर ही पार्टी जोर देगी. ऐसे में उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी राजस्थान में सर्वे करने जा रही है. इसी के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
राजस्थान में सीएम फेस पर खोला पत्ता
राजस्थान में विधानसभा का चुनाव के लिए कौन होगा सीएम फेस इस बाबत पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आपलोग पार्टी का इतिहास जानते ही हैं. पार्टी कभी भी अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती है, लेकिन हम संगठन के रूप में पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को मात देंगे. साथ ही उन्होंने नेताओं द्वारा बयानबाजी पर पूरी तरह से रोक की बात कही है.