Rajasthan Election 2023: कोटा में तेज हो गई है राजनीतिक बयानबाजी, बीजेपी नेता ने कहा- बंद हो गई है शांति धारीवाल की दुकान
Rajasthan Election 2023 News: कोटा संभाग में राजनैतिक सगर्मियां तेज होती जा रही है, आए दिन आरोप प्रत्यारोप से राजनैतिक हलचल बढ जाती है और कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम नेता कर रहे हैं.
Rajasthan Elections 2023: कोटा संभाग में राजनीतिक सगर्मियां तेज होती जा रही हैं. आए दिन आरोप प्रत्यारोप से राजनीतिक हलचल बढ जाती है.कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम नेता कर रहे हैं.दो जुलाई को कोटा में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की रैली के बाद वो और हमलावर होते जा रहे हैं.आज श्री शक्ति कुलम शक्ति पीठ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का स्वागत करने पहुंचे प्रहलाद गुंजल ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shnti Dhariwal) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि धरीवाल का कांग्रेस में पत्ता कट गया है,उनकी दुकान बंद हो गई है.
उद्घाटन को बताया नौटंकी
प्रहलाद गुंजल ने शांति धारीवाल को दिल्ली नहीं बुलाए जाने के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि धारीवाल जी का पत्ता कट गया है.वह केवल फेसवॉश करने के लिए उद्घाटन की नोटंकी कर रहे हैं.जिसे कहते हैं ना चेहरा साफ करना,आंसू पोछना वह काम धारीवाल कर रहे हैं.नौटंकी उद्घाटन की है, लेकिन मैं समझता हूं कि अब उनकी कांग्रेस में दुकान बंद हो गई है.
पहले भी लगा चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप
कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर पहले भी कई बार हमलावर हो चुके हैं. उन पर आरोप लगा चुके हैं. वह बार-बार कहते हैं कि कोटा में हुए विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.यूआईटी में 50 प्रतिशत तक कमीशन लिया जा रहा है.कोटा की जमीनों को कौडियों के भाव बेच दिया गया. जहां तक कोटा 50 साल तक नहीं जाने वाला वहां तक की जमीने बेच कर कोटा के विकास को सालों पीछे कर दिया गया है. गुंजल चंबल रिवर फ्रंट हो या शहर में लगाई गई लाइटें, सभी में भ्रष्टाचार का आरोप पूर्व में लगा चुके हैं.दोनों ही नेता कोटा उत्तर से आते हैं. एक बार प्रहलाद गुंजल ने धारीवाल को हराया तो एक बार धारीवाल ने गुंजल को हराया है. ऐसे में अब फिर से विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो इस सीट पर काबिज होने के लिए दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें