Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस (Congress) ने कोटा (Kota) में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत पहली बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कोटा दक्षिण के प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी, महापौर, वार्ड पार्षद ने चर्चा की. यह साफ कहा गया है कि विधानसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी वर्सेज अशोक गहलोत होने वाला है. कोटा शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि हम हर विधानसभा क्षेत्र पर जाएंगे. 


रविन्द्र त्यागी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम इस बार कटिबद्ध और संकल्पित हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. वहीं कोटा दक्षिण को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. इस पर त्यागी ने कहा कि इस बार कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार बनाएंगे और जिस किसी को भी टिकट मिलेगा उसके साथ पूरी कांग्रेस खड़ी दिखाई देगी और कोटा दक्षिण में बीजेपी के गढ को ध्वस्त किया जाएगा. 


रविन्द्र त्यागी ने बताया क्या है कांग्रेस की रणनीति
रविन्द्र त्यागी ने कहा कि हम पहले चुनाव प्रचार में बीजेपी से कमजोर रहते थे, लेकिन इस बार हमने पहले से तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता कांग्रेस की योजना और कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा  सीट पर एक सम्मेलन होगा और हर वार्ड की अलग से बैठक होगी. बूथ के कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं. 


बता दें कि राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू भी कर दिया है. बीजेपी जहां केंद्र के अपने मंत्रियों को राजस्थान भेज रही है तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के कद्दावर नेता राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. वहीं, इस बीच सीएम अशोक गहलोत भी अलग-अलग जिलों का दौरा कर अपने कार्यकाल में हुए कामकाज का ब्यौरा जनता को दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश...', भीलवाड़ा कोयला भट्टी कांड पर राजेंद्र गुढ़ा का गहलोत के मंत्री पर तंज