Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान का कोटा संभाग पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत के दृष्टिकोण से प्रथम स्थान पर रहा है. 76.13 फीसदी मतदान के साथ कोटा प्रथम रहा है. इस बार कोटा संभाग को 1.37 प्रतिशत से अधिक बढ़त मिली है. प्रदेश के सभी 7 संभाग में कोटा 76.13 प्रतिशत मतदान के साथ प्रथम स्थान पर रहा जबकि, 75.16 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर जयपुर और तीसरे स्थान पर 74.13 प्रतिशत के साथ बीकानेर रहा है.
कोटा जिले की 6 विधानसभा में 5 लाख 84 हजार 206 पुरुष और 5 लाख 27 हजार 563 महिलाओं ने मतदान किया है. कुल 11 लाख 11 हजार 789 मतदाताओं ने मतदान किया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक शहरी मतदान के मामले में भी कोटा पहले स्थान पर रहा है. जिले में 764 बूथ शहरी क्षेत्र में और 691 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए थे. मतदान के प्रति शहरी वोटर को ग्रामीणों की तुलना में उदासीन माना जाता रहा, लेकिन इस बार यह धारणा टूट गई और कोटा शहर में बंपर वोटिंग हुई है. पिछली बार की तुलना में इस बार कोटा शहर में मतदान अधिक हुआ. बारां, झालावाड़ और बूंदी में ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रतिशत घटा है.
कोटा में कितनी हुई वोटिंग?
कोटा जिले की 6 विधानसभा में पीपल्दा विधानसभा में 85 हजार 531 पुरुष और 75 हजार 975 महिलाओं ने मतदान किया. पीपल्दा विधानसभा में कुल 1 लाख 61 हजरा 506 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. वहीं सांगोद विधानसभा में 88 हजार 528 पुरुष और 77 हजार 445 महिलाओं ने मतदान किया. कुल 1 लाख 65 हजार 974 मतदाताओं ने मतदान किया. कोटा उत्तर विधानसभा में 98 हजार 104 पुरुष और 91 हजार 57 महिला वोटर्स सहित कुल 1 लाख 89 हजार 170 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
लाडपुरा में महिलाओं ने किया अधिक मतदान
कोटा दक्षिण विधानसभा में भी आदर्श स्थिति में मतदान हुआ, यहां 93 हजार 538 पुरुष और 86 हजार 693 महिलाओं ने वोट दिए, इस तरह यहां से कुल 1 लाख 80 हजार 237 लोगों ने वोट किया. लाडपुरा विधानसभा में अन्य विधानसभाओं की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया. लाडपुरा विधानसभा में 1 लाख 15 हजार 491 पुरुष और 1 लाख 5 हजार 322 महिलाओं ने वोट किया. लाडपुरा सीट पर कुल 2 लाख 20 हजार 814 अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट किया. इस तरह
वोटर्स ने वोट किया. इसी तरह कोटी की रामगंजमंडी विधानसभा में 1 लाख 3 हजार 14 पुरुष और 91 हजार 71 महिलाओं ने वोट किया. कुल 1लाख 94 हजार 88 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply