Rajasthan Assembly News: राजस्थान के इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस को जीतने में छूट जाएंगे पसीने! जानें कैसे बना बीजेपी का गढ़
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के कोटा में तीन विधानसभाएं ऐसी हैं जहां बीजेपी का वर्चस्व है. इन तीन विधानसभा को जीतने में कांग्रेस के पसीने आ जाएंगे.
Rajasthan Election 2023 News: कोटा में तीन विधानसभाएं ऐसी हैं जहां बीजेपी का वर्चस्व है, इन तीन विधानसभा को जीतने में कांग्रेस के पसीने आ जाएंगे. लाडपुरा विधानसभा, रामगंजमंडी और कोटा दक्षिण कांग्रेस (Congress) के लिए मुसीबत बनी हुई है. कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण सिस्टम में कमी हो या बीजेपी का वोट बैंक मजबूत हो, चाहे जो हो, लेकिन बीजेपी यहां से अच्छी स्थित में हमेशा से रही है. इस बार भी वर्ष 20213 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं और कांग्रेस और बीजेपी (BJP) तैयारी में जुटे हैं, लेकिन इन तीन सीटों पर समीकरण आज भी बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं.
रामगंजमंडी, लाडपुरा और कोटा दक्षिण विधानसभा बीजेपी का मजबूत किला है, जिसे ध्वस्त कर पाना कांग्रेस के लिए मुश्किल है. रामगंजमंडी और कोटा दक्षिण में तो सारे दाव पेच आजमा लिए, धर्म के साथ नेता परिवर्तन हो गए और दिग्गज भी उतार दिए गए, लेकिन इन दोनो सीट पर कांग्रेस को हमेशा ही मात खानी पड़ी. वहीं लाडपुरा विधानसभा में कांग्रेस एक ही चेहरे पर भरोसा जता रही है. पिछले 15 साल से कांग्रेस ने नई मुद्दीन गुड्डू को दो बार टिकट दिया जबकी एक बार उनकी पत्नी ने यहां से चुनाव लड़ा लेकिन वह तीनो बार ही हार गए.
तीन बार एक ही परिवार को टिकट दिया गया
इस बार फिर से चुनाव नजदीक आते ही युवाओं ने इस सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. लगातार विधानसभाओं में दौरा कर रहे हैं. इस बार देखना होगा की चौथी बार भी कांग्रेस नईमुद्दीन गुड्डू पर दांव खेलती है या नए चेहरे को लाएगी. साल 2008 से लगातार कांग्रेस लाडपुरा विधानसभा सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट उतार रही है. तीन बार एक ही परिवार को टिकट दिया गया और तीनों बार कांग्रेस यहां से हारी. वर्ष 2008 और वर्ष 2013 में नईमुद्दीन गुड्डू को कांग्रेस ने टिकट दिया और वह हार गए. वहीं वर्ष 2018 में कांग्रेस ने नईमुद्दीन की पत्नी गुलनाज को टिकट दिया और वह भी हार गई. इस बार फिर से चुनाव आ गए हैं और देखना होगा की कांग्रेस फिर से पुरानी पद्धति पर चलती है या नए चेहरे को लाएगी.
पूर्व सांसद बीजेपी में हो गए थे शामिल
कोटा बूंदी लोकसभा में एक बार कांग्रेस से सांसद इज्यराज सिंह रहे. वह राज परिवार से थे और उन्होंने बीजेपी के श्याम शर्मा को हराया था. उसके बाद इज्यराज सिंह के सामने ओम बिरला को उतारा और वह यहां से जीत गए. उसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा में राजपरिवार को टिकट नहीं दिया तो पूरा परिवार बीजेपी में शामिल हो गया और वसुंधरा राजे ने युवरानी कल्पना देवी को टिकट दे दिया. उसके बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में आ गए और कांग्रेस को यहां से हार का मूंह देखना पड़ा.
कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा
कांग्रेस के पूर्व सांसद इज्यराज सिंह सहित कई कार्यकर्ता बीजेपी में आ गए जिससे कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा. युवरानी कल्पना देवी को वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 104912 वोट के साथ 53 प्रतिशत वोट मिले जो अब तक का सर्वाधिक वोट प्रतिशत था. कांग्रेस की गुलनाज को 83256 वोट के साथ 42 प्रतिशत वोट मिला जो पिछली बार की अपेक्षा केवल एक प्रतिशत अधिक था और वह 21656 वोटों से हार गई.
ये भी पढ़ें: Udaipur News: विदेशी पर्यटक फ्लाइट से सीधे आ सकेंगे उदयपुर, 887 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट में होंगी ये सुविधाएं