Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने में अंतिम समय चल रहा है. कुछ ही हफ्तों में आचार संहिता भी लग जाएगी. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां तो अपने स्तर पर प्रचार प्रसार कर रही है. वहीं अब प्रशासन और पुलिस भी तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की तरफ से विधानसभा चुनाव और उससे पहले उदयपुर और उदयपुर के बॉर्डर एरिया ने व्यवस्था कैसी होगी इसका प्लान बना लिया है. इसमें शहर से लेकर बॉर्डर एरिया ने किस प्रकार से कानून व्यवस्था रहेगी, इसके बारे में बताया गया है. साथ ही पुलिस और प्रशासन के साझे में लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसी रहेगी उदयपुर में सुरक्षा व्यवस्था
उदयपुर जिले से गुजरात बॉर्डर लगती है. साथ ही राजस्थान के जिलों की बात की तो चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाडा की सीमा लगती है. इन सीमाओं पर चेक पोस्ट लगेगी. चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा, पुलिस के साथ होम गार्ड की तैनात रहेगी. साथ ही निगरानी के लिए मोबाइल पार्टियां भी लगेगी जिसमें 5 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
सीएपीएफ प्लाटून तैनात रहेगी
ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे. इसमें स्ट्रॉन्ग रूम, कलेक्शन सेंटर, डिस्पैच सेंटर और काउंटिंग सेंटर पर सीएपीएफ प्लाटून तैनात रहेगी. साथ ही निर्वाचन से जुड़े ऑब्जर्वर, प्रत्याशी और निर्वाचन अधिकारी की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस और होमगार्ड की तैनाती रहेगी.
क्विक रिस्पॉन्स टीम भी लगाई जाएगी
संवेदनशील क्षेत्र, नशा, अवैध सामग्री, तस्करों और निर्वाचन स्थल की निगरानी के लिए अलग से फ्लाइंग स्क्वाड लगाई जाएगी. इसके साथ ही दंगा नियंत्रण सामग्री, पोलिंग बूथ के लिए रिजर्व जब्त रहेगा. साथ ही सर्विलांस टीम, क्विक रिस्पॉन्स टीम भी लगाई जाएगी. निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया जिसमें चुनाव ने उदयपुर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र में करीब 220 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है.